IPO बाजार में लौटेगी रौनक! SEBI ने तीन कंपनियों के इश्यू को दी मंजूरी, जानें क्या होगा साइज
प्राइमरी बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. SEBI ने ESDS Software Solution, BLS Polymers और Dhariwal Buildtech को पब्लिक इश्यू लाने की मंजूरी दे दी है. इन तीनों कंपनियों के IPO के जरिए बाजार से 1,550 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जाएंगे, जिससे आने वाले महीनों में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज होने की उम्मीद है.
SEBI Approves 3 IPO: IPO बाजार को लेकर निवेशकों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने तीन कंपनियों को अपने-अपने IPO लाने की मंजूरी दे दी है. इससे आने वाले महीनों में प्राइमरी मार्केट में रौनक बढ़ने की उम्मीद है. जिन कंपनियों को SEBI से हरी झंडी मिली है, उनमें ESDS Software Solution, BLS Polymers और Dhariwal Buildtech शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों के IPO के जरिए बाजार से कुल मिलाकर 1,550 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई जाएगी. आइए आसान भाषा में इन तीनों IPO की पूरी जानकारी समझते हैं.
IPO बाजार में क्यों बढ़ेगी हलचल?
SEBI की मंजूरी मिलने के बाद अब ये तीनों कंपनियां जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक दे सकती हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों के पास आने वाले समय में नए निवेश विकल्प होंगे. IPO मार्केट में लंबे समय बाद एक साथ बड़े इश्यू आने से निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
Dhariwal Buildtech IPO
हरियाणा के हिसार में स्थित Dhariwal Buildtech Ltd. अपने IPO के जरिए 950 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. कंपनी IPO से पहले 190 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है, जो फ्रेश इश्यू का करीब 20 फीसदी होगा. अगर ऐसा होता है तो पब्लिक इश्यू का साइज उसी हिसाब से घट जाएगा. Dhariwal Buildtech के शेयर BSE और NSE, दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे. IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी जनरल कॉरपोरेट जरूरतों और भविष्य के विस्तार और ग्रोथ प्लान्स को पूरा करने के लिए करेगी.
ESDS Software Solution IPO
ESDS Software Solution Ltd. एक AI बेस्ड क्लाउड, डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. SEBI से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी 600 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है. यह IPO भी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इसमें जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये रखी गई है. कंपनी के शेयर भी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने डेटा सेंटर्स के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग और अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर व इक्विपमेंट खरीदने और लगाने में करेगी. इसके अलावा, कुछ हिस्सा जनरल कॉरपोरेट खर्चों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. इस IPO के लिए DAM Capital Advisors और Systematix Corporate Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है, जबकि MUFG Intime India इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.
BLS Polymers IPO
BLS Polymers Ltd. ने इस साल अगस्त में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) SEBI के पास दाखिल किया था. अब कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. BLS Polymers का IPO बुक-बिल्डिंग इश्यू होगा, जिसमें सिर्फ फ्रेश इश्यू शामिल है. कंपनी इस इश्यू के तहत करीब 1.7 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके शेयर भी NSE और BSE पर लिस्ट किए जाएंगे. इस IPO के लिए Unicon Capital Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर और KFin Technologies को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- Dachepalli Publishers vs EPW India: किस IPO ने दिखाई मजबूती, GMP के मोर्चे पर जानें कौन है आगे?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.