IPO Alert: हीरो फिनकॉर्प ला रही 3,668 करोड़ का आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी, यहां जानें पूरी डिटेल

हीरो मोटोकार्प की फाइनेंशियल सर्विस यूनिट हीरो फिनकॉर्प 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी की तरफ से पिछले साल किए गए आवेदन को पिछले सप्ताह बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. यह OFS और फ्रेश शेयर का एक मिक्स इश्यू होगा.

हीरो फिनकॉर्प के आईपीओ के लिए जल्द सब्सक्रिप्शन शुरू होगा Image Credit: Money9live

Hero FinCorp IPO: बाजार नियामक सेबी ने हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विस यूनिट हीरो फिनकॉर्प को 3,668 करोड़ रुपये का IPO लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने पिछले वर्ष अगस्त में आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP फाइल किया था. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह 21 मई को लैटर ऑफ ऑब्जर्वेशन जारी कर दिया गया है. इस तरह अब कंपनी 12 महीने के भीतर कभी भी आईपीओ ला सकती है.

कैसा होगा आईपीओ का स्ट्रक्चर?

हीरो फिनकॉर्प का यह इश्यू OFS और फ्रेश शेयर्स का मिक्स होगा. IPO में 2,100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा निवेशकों की तरफ से 1,568 करोड़ के शेयर OFS के तहत बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.

कहां होगा आईपीओ की रकम का इस्तेमाल?

कंपनी ने अपने IPO आवेदन में बताया है कि OFS वाली रकम शेयर बेचने वाले निवेशकों को मिलेगी. वहीं, फ्रेश शेयरों से जुटाई गए रकम का इस्तेमाल कंपनी की तरफ से कर्ज देने के लिए अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने में किया जाएगा. हीरो फिनकॉर्प रिटेल, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम उद्योगों को कर्ज देती है. 1991 में बनी इस कंपनी के पास मार्च 2024 तक 51,821 करोड़ रुपये के एसेट थे.

कौन बेच रहा शेयर?

OFS यानी ऑफर फॉर सेल के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशकों में एएचवीएफ होल्डिंग्स सिंगापुर, एपिस ग्रोथ, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और ओटर लिमिटेड शामिल हैं.

कौन मैनेज करेगा इश्यू?

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड प्रस्तावित आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

कॉर्पोरेट कर्ज के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही कंपनी

कंपनी की वेबसाइट पर किए गए दावे के मुताबिक हीरो फिनकॉर्प देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली NBFC है. कंपनी हर 30 सेकंड में एक लोन डिस्बर्स कर रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट लेंडिंग के मोर्चे पर तेजी से ग्रोथ कर रही है. कंपनी का दावा है कि कॉर्पोरेट कर्ज के मोर्चे पर 2000 हाई ग्रोथ कंपनी हीरो फिनकॉर्प की क्लांट हैं.

यह भी पढ़ें: Prostarm IPO: पहले ही दिन Oversubscribe! GMP भी दिखा रहा दम, लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से किसी भी IPO, स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.