Highway Infrastructure IPO: दो दिन में 77 गुना धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, टॉप गियर में GMP
Highway Infrastructure IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सब्सक्रिप्शन शुरू होने के दो दिन के भीतर ही इस इश्यू को ताबड़तोड़ 77 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं, एक दिन पहले हल्की गिरावट के बाद अब GMP फिर टॉप गियर में आ गया है.
Highway Infrastructure IPO के जरिये कंपनी को कुल 130 करोड़ रुपये जुटाने हैं. लेकिन, निवेशकों की तरफ से मिले जरदस्त रिस्पॉन्स के चलते अब तक 8,191.76 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो गए हैं. 108 से 111 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड वाले के इस इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन 7 अगस्त को बंद होगा. अब तक इस इश्यू को सब्सक्राइब करने के 21,54,033 आवेदन मिल चुके हैं. इस तरह यह कुल 76.85 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
BSE के आंकड़ों के मुताबिक 6 अगस्त को शाम 7 बजे इस इश्यू को रिटेल इन्वेस्टर्स से 77.83 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) से 103.35 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से 7.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
क्यूआईबी | 7.3 | 22,28,571 | 1,62,72,742 | 113.91 |
एनआईआई | 103.35 | 55,71,429 | 57,57,89,460 | 4,030.53 |
रिटेल | 77.83 | 74,28,572 | 57,81,89,796 | 4,047.33 |
कुल | 76.85 | 1,52,28,572 | 1,17,02,51,998 | 8,191.76 |
GMP में लौटी तेजी
ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू की जोरदार डिमांड बनी हुई है. Investorgain के मुताबिक ग्रे मार्केट में 6 अगस्त को HIL का प्रीमियम 40 रुपये तक पहुंच गया, इस तरह 70 रुपये के अपर प्राइस बैंड और प्रीमियम के साथ शेयर करीब 110 रुपये पर डिमांड में है. इस करीब 57% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा सकती है.
ब्रोकरेज हाउस की राय
बजाज ब्रोकिंग ने इस IPO को “सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि कंपनी की टोल कलेक्शन और EPC परियोजनाओं से आय में स्थिरता है और वैल्यूएशन आकर्षक है. वहीं, स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट ने भी “सब्सक्राइब” रेटिंग देते हुए कहा कि कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है, हालांकि EBITDA मार्जिन कम हैं. इसी तरह फिनोक्रेट टेक्नोलॉजीज ने कहा कि इसमें शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन की संभावना बन रही है.
क्या है आगे की राह?
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भारी सब्सक्रिप्शन और ऊंचे ग्रे मार्केट प्रीमियम से संकेत मिलता है कि HIL IPO की लिस्टिंग मजबूत हो सकती है. इश्यू 7 अगस्त को बंद होगा और 8 अगस्त को अलॉटमेंट की घोषणा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.