आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई

11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में 4 आईपीओ और 11 लिस्टिंग्स की तैयारी है. Regaal Resources IPO 12 से 14 अगस्त को 96-102 रुपये प्राइस बैंड पर खुलेगा, जिससे कंपनी 306 करोड़ रुपये जुटाएगी. GMP 22 रुपये के साथ 124 रुपये पर लिस्टिंग का अनुमान है.

Regaal Resources IPO Opens on 12 August Image Credit: Canva/ Money9

Regaal Resources IPO Opens on 12 August: 11 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में 4 कंपनियों का IPO (Initial Public Offering) खुलने जा रहा है. साथ ही 11 कंपनियों के लिस्ट होने की संभावना है. वैश्विक अनिश्चतता और भारत पर ट्रंप के 50 फीसदी (25% अतिरिक्त टैरिफ) टैरिफ के बावजूद शेयर मार्केट में भारतीय कंपनियों की लिस्ट होने की दिलचस्पी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. इसी में से एक है Regaal Resources. इसका आईपीओ 12 अगस्त को खुलने जा रहा है, जो 14 को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ से शेयर मार्केट से 306 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फेश इश्यू के साथ OFS यानी ऑफर फॉर सेल भी शामिल है.

Regaal Resources IPO का कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी ने 96 से 102 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 144 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है, जिससे रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,668 रुपये निवेश करने होंगे. 3,00,00,235 टोटल इश्यू साइज में 2,05,88,235 फ्रेश इश्यू और 94,12,000 OFS (Offer For Sale) शामिल है.

यह भी पढ़ें: IPO Calendar: अगले हफ्ते आने वाली है IPO की बहार, 2 मेन बोर्ड, 2 SME खुलेंगे और 11 की होगी लिस्टिंग

वे बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है

GMP क्या दे रहा इशारा?

दोपहर 1 बजे तक इसका GMP 22 रुपये था. शेयर का GMP और अपर प्राइस बैंड 102 रुपये को जोड़ें, तो इसकी लिस्टिंग 124 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता दिखे. अगर ऐसा होता है, तो यह 21.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लिस्ट होगा.

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी IPO के जरिए जुटाई जाने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में करेगी साथ ही 147 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जनरल कॉर्पोरेट परपज के लिए करेगी. इस आईपीओ के लिए Pantomath Capital Advisors Pvt Ltd लीड मैनेजर है तो वहीं MUFG Intime India Private Limited इस इश्यू के रजिस्ट्रार है.

क्रमांकआईपीओ के उद्देश्यअनुमानित राशि (करोड़ ₹ में)
1.कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया ऋणों का पूर्ण या आंशिक भुगतान/पूर्व भुगतान159.00
2.सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य147

क्या करती है कंपनी?

रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी. यह कंपनी मक्का से बने विशेष उत्पादों का निर्माण करती है और प्रतिदिन 750 टन मक्का को प्रोसेस करने की क्षमता रखती है.

कंपनी मुख्य रूप से निम्नलिखित उत्पाद बनाती है:

कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बिहार के किशनगंज में 54.03 एकड़ के क्षेत्र में स्थित है. यह प्लांट जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम का पालन करता है, जिसका अर्थ है कि यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता.

यह भी पढ़ें: 7 अगस्त को खुल रहा इस सीमेंट कंपनी का IPO, अभी से GMP में तेजी, जानें प्राइस बैंड और कौन दिग्गज है पीछे