ICICI बैंक ने ICICI Prudential AMC के IPO से पहले कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, 53 प्रतिशत हुई होल्डिंग, जानें वजह
ICICI बैंक ने ICICI Prudential AMC में 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी 2140 करोड़ रुपये में खरीदी है ताकि कंपनी में बहुमत कायम रहे. ICICI Prudential AMC का लगभग 10,600 करोड़ रुपये का IPO 12 दिसंबर को खुलेगा. IPO पूरी तरह OFS है और इसका प्राइस बैंड 2,061–2,165 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है.
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने अपनी सहायक कंपनी ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI AMC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है. यह खरीद Prudential Corporation Holdings Limited (PCHL) से की गई है, जिसके लिए बैंक ने 2,140 करोड़ रुपये का कैश भुगतान किया है. यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब ICICI AMC जल्द ही शेयर बाजार में अपने आईपीओ को लॉन्च करने जा रही है.
बैंक ने क्या जानकारी दी
बैंक ने कहा कि यह सौदा शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत पूरा किया गया है और इसका उद्देश्य AMC में ICICI बैंक की बहुमत हिस्सेदारी बनाए रखना है. खासकर उस परिस्थिति में जब कंपनी कर्मचारियों को स्टॉक आधारित कम्पनसेशन देती है. इसके बाद ICICI बैंक की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी जबकि PCHL की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह जाएगी. लेनदेन के संबंध में बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है. यह सौदा पहले से ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी प्राप्त कर चुका है, जिसे केंद्रीय बैंक ने 12 सितंबर को मंजूरी दी थी.
ICICI Prudential AMC का IPO 12 दिसंबर से खुलेगा
ICICI Prudential AMC 12 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. यह पब्लिक इश्यू करीब 10,600 करोड़ रुपये का होगा और यह 16 दिसंबर तक खुला रहेगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 11 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए बुकिंग विंडो खोली जाएगी. यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होगा, जिसमें 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर UK स्थित Prudential Corporation Holdings बेच रही है. चूंकि यह 100% OFS है, इसलिए कंपनी को इस ऑफर के जरिए कोई नया फंड प्राप्त नहीं होगी और पूरी राशि बेचने वाले शेयरधारक के पास जाएगी.
AMC उद्योग की सबसे बड़ी लिस्टिंग में शामिल
ICICI Prudential AMC की स्थापना 1993 में हुई थी और यह भारत के बड़े एसेट मैनेजमेंट प्लेयर्स में शामिल है. 30 सितंबर के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के पास 48.27 बिलियन रुपये की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) है. आने वाला आईपीओ एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े इश्यू में से एक माना जा रहा है और निवेशकों के बीच इसके प्रति काफी उत्सुकता है.
आईसीआईसीआई ग्रुप की 5वीं लिस्टेड कंपनी बनेगी
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की लिस्टिंग के बाद यह आईसीआईसीआई ग्रुप की पांचवीं सूचीबद्ध कंपनी होगी. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पहले से ही बाजार में कारोबार कर रही हैं. वहीं, आईपीओ के लिस्ट होने के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली देश की पांचवीं एसेट मैनेजमेंट कंपनी भी बन जाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.