
IPO Listing 2025: बाजार की तेजी में कैसे करें तगड़े मुनाफे की तैयारी?
भारत का Share Market पिछले वर्ष सितंबर में शीर्ष पर रहा. बाजार की तेजी के बीच पिछले साल सैकड़ों कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग हुई. भारतीय बाजार में लिस्टिंग जहां कंपनियों के लिए अच्छे वैल्युएशन और बढ़िया मार्केट कैप की गारंंटी की तरह हो गई थी, वहीं निवेशकों के लिए भी आईपीओ तेजी से मुनाफा बनाने का जरिया बन गया था. लेकिन IPO 2025 शेयर बाजार में बीते छह महीनों से जारी करेक्शन का असर कंपनियों के फंड जुटाने की गतिविधियों पर साफ दिख रहा है. साल की शुरूआत से ही बीयर बुल पर भारी पड़ रहा है. बाजार में जिस तरह से मुनाफावसूली का लंबा दौर चला उसने कंपनियों के बाजार से फंड जुटाने के फैसलों पर भी ब्रेक लगा दिया. साल 2024 में जहां 90 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 1.62 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाई थी. वहीं, साल 2025 के पहले तीन महीनों में केवल 10 आईपीओ लॉन्च हुए और इनसे सिर्फ 16,983 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके. जानते हैं इस वीडियो में आने वाले दिनो में जब तेजी का रुख बने, तो कैसे आईपीओ से तगड़े रिटर्न की तैयारी की जाए?
More Videos

SME IPO Rule Change: NSE ने SME कंपनियों के मेनबोर्ड में शिफ्टिंग के नियम क्यों सख्त किए?

Ather Energy IPO : जानें कब खुलेगा, कितना है जीएमपी और क्या रहेगा प्राइस मूल्य बैंड?

INOX Clean Energy लॉन्च करेगी IPO, ये है बड़ी अपडेट
