
INOX Clean Energy लॉन्च करेगी IPO, ये है बड़ी अपडेट
INOX Clean Energy ने IPO लाने की अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है और अब ये बाजार में दस्तक देने को तैयार है. अगर आप IPO मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित हाथों में लगे और अच्छा रिटर्न भी मिले, तो INOX Clean Energy का IPO आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है. INOX Group की यह कंपनी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है और इसका फोकस है भारत की स्वच्छ ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना. ऐसे समय में जब सरकार भी रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा दे रही है, इस सेक्टर में निवेश की संभावना और ग्रोथ दोनों ही काफी मजबूत नजर आते हैं.
लेकिन इस IPO में क्या है खास? कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसा है? ग्रोथ और प्रॉफिटबिलिटी के लिहाज से यह स्टॉक कैसा दिखता है? और क्या यह वाकई निवेश के लायक है? जानने के लिए देखिए यह खास वीडियो.