T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ओपनर शुभमन गिल को विश्व कप टीम में जगह नहीं दी गई है. वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन का इनाम ईशान किशन को मिला है.
ICC T20 World Cup के लिए इंडिया ने अपनी टीम तैयार कर ली है. शनिवार, 20 दिसंबर को घोषित की गई भारतीय टीम में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल का बाहर होना है. टी20 टीम के उपकप्तान रहे गिल को खराब फॉर्म की वजह से टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नया उपकप्तान बनाया गया है. चयन ने साफ कर दिया है कि मैनेजमेंट अब प्रदर्शन के आधार पर सख्त फैसले लेने के मूड में है.
शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान
शुभमन गिल को टी20 सेटअप में भविष्य के लीडर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन मैदान पर उनके आंकड़े इस भरोसे पर खरे नहीं उतरे. वापसी के बाद खेले गए 15 टी20 मुकाबलों में गिल सिर्फ 291 रन ही बना सके. उनका औसत 24.25 रहा और स्ट्राइक रेट 137 का, लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. लगातार मौके मिलने के बावजूद असर न छोड़ पाने की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
टीम में अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. लगातार अच्छे प्रदर्शन और संतुलित खेल की वजह से उन्हें उपकप्तान चुना गया है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों में योगदान देने वाले अक्षर अब लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा होंगे.
संजू सैमसन की भूमिका पर असमंजस
संजू सैमसन का टी20 सफर इस दौर में उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने 12 टी20 मैचों में 417 रन बनाए और तीन शतक भी लगाए, लेकिन एशिया कप में उनका प्रदर्शन औसत रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नंबर तीन पर मिला मौका भी वह भुना नहीं सके, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में ओपनिंग करते हुए 37 रन की तेज पारी ने एक बार फिर उनकी उपयोगिता दिखा दी, नतीजतन टीम में वह शामिल हैं.
विकेटकीपर रणनीति बदली
टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर विकेटकीपर ओपनर के पुराने फॉर्मूले पर लौटने का फैसला किया है. इसी वजह से जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है और ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. ईशान के साथ रिंकू सिंह को भी स्क्वॉड में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
घोषित स्क्वॉड के मुताबिक टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों के रूप में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह और ईशान किशन (विकेटकीपर) को शामिल किया गया है.

गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है.
Latest Stories
Weather update: 20 से 21 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट
500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384
