500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर

आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अजेय दौड़ जारी रखे हुए है. रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म रिलीज के 15वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को 22.50 करोड़ की कमाई से भारत में कुल नेट कलेक्शन 483 करोड़ हो गया. अब 500 करोड़ क्लब की एंट्री महज कुछ दिनों दूर है. वैश्विक स्तर पर 700 करोड़ पार करने वाली धुरंधर रणवीर के करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट बन चुकी है. मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के जोश से यह 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है.

Dhurandhar ​Box Office Collection Image Credit: Canva/ Money9

Dhurandhar ​Box Office Collection: आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अजेय दौड़ जारी रखे हुए है. रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म रिलीज के 15वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को 22.50 करोड़ की कमाई से भारत में कुल नेट कलेक्शन 483 करोड़ हो गया. अब 500 करोड़ क्लब की एंट्री महज कुछ दिनों दूर है. वैश्विक स्तर पर 700 करोड़ पार करने वाली धुरंधर रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के जोश से यह 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है.

टोटल बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन: Dhurandhar

इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे भारत में इसका कुल नेट क्लेक्शन 483 करोड़ रुपये हो गया है. इस गति से फिल्म अगले कुछ दिनों में घरेलू बाजार में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

दर्शकों की दिलचस्पी

फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. शुक्रवार को देशभर में 5,087 शो के साथ कुल ऑक्यूपेंसी 31.17 फीसदी रही. दूसरा सप्ताह शुरू होने के बावजूद धुरंधर ने मजबूत दर्शक उपस्थिति बनाए रखी है. खासकर मेट्रो शहरों में दर्शकों का जोश बना हुआ है. वैश्विक स्तर पर फिल्म ने पहले ही 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे इसकी ब्लॉकबस्टर स्थिति और मजबूत हो गई है.

रणवीर सिंह के करियर का मील का पत्थर: Dhurandhar

रणवीर सिंह के लिए धुरंधर करियर का एक बड़ा पड़ाव साबित हो रही है. बैंड बाजा बारात से डेब्यू के 15 साल के करियर में यह उनकी पहली सोलो फिल्म है जो भारत में 500 करोड़ के करीब पहुंच रही है. उनकी पिछली सबसे बड़ी हिट संजय लीला भंसाली की पद्मावत थी. उसने विश्व स्तर पर 500 करोड़ पार किए थे. धुरंधर ने रणवीर की सभी पिछली रिलीज को पीछे छोड़ दिया है और बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बढ़ रही है. फिल्म अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने की दौड़ में है.

इसका अगला लक्ष्य रिषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कन्नड़ ब्लॉकबस्टर कांतारा: द लेजेंड – चैप्टर 1 का लाइफटाइम विश्व संग्रह 852.28 करोड़ को पीछे छोड़ना है. इसके अलावा यह विक्की कौशल की छावा पार करने से महज कुछ करोड़ दूर है.