सोने के अंडे हैं ये 3 डिफेंस स्‍टॉक! 6 महीने में 27% टूटे अब 41% तक दे सकते हैं रिटर्न, एक्‍सपर्ट ने दिया ये टारगेट

सरकार लगातार डिफेंस सेक्‍टर को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है. ऐसे में डिफेंस शिपिंग कंपनियां भी इस रेस में तेजी से आगे आ रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स बढि़या रिटर्न दे सकते हैं. ग्रोथ की इन्‍हीं संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 3 प्रमुख डिफेंस स्‍टॉक्‍स का टारगेट दिया है.

defence shipping stocks Image Credit: money9 live

Defence Stocks: भारत का डिफेंस शिपबिल्डिंग सेक्टर एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. यह सेक्टर अब पॉलिसी-ड्रिवन व्यवस्था से निकलकर रणनीतिक मैन्युफैक्चरिंग और डिफेंस की मजबूत रीढ़ बनने की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में ये डिफेंस सेक्‍टर का पावर हाउस बन सकता है. इन चीजों का फायदा चुनिंदा डिफेंस शिपिंग कंपनियों को मिल सकता है. इन स्‍टॉक्‍स का प्रदर्शन 6 महीने में भले ही बेहतर न हों, ये 27 फीसदी तक टूट चुके हों, लेकिन इनमें ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए एक्‍सपर्ट्स इस पर भरोसा जता रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म Prabhudas Lilladher के मुताबिक चुनिंदा शेयरों में 45 फीसदी तक के अपसाइड की उम्‍मीद है. तो कौन-से हैं वो स्‍टॉक्‍स जो आने वाले दिनों में सोने का अंडा साबित हो सकते हैं, आइए जानते हैं.

Cochin Shipyard

Cochin Shipyard भी डिफेंस सेक्टर का मजबूत खिलाड़ी है. इसने सबसे मजबूत मल्टी-ईयर ग्रोथ दर्ज कराया है. यह भारत का एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने वाला शिपयार्ड है. ऑर्डर बुक, कमर्शियल शिपबिल्डिंग में रिकवरी और तेजी से बढ़ता रिपेयर और MRO बिजनेस इसे लंबी रेस का खिलाड़ी बनाते हैं. ब्रोकरेज ने FY28 EPS के 45X वैल्यूएशन पर इसे खरीदने की सलाह दी है. पिछले 6 महीनों में शेयर करीब 25.94% फिसला है.

  • रेटिंग – Buy
  • करेंट मार्केट प्राइस – ₹1,547
  • टारगेट – ₹2,175
  • अपसाइड – 41%

Mazagon Dock Shipbuilders

Mazagon Dock डिफेंस शिपबिल्डिंग सेक्टर का एक बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. यह देश का इकलौता शिपयार्ड है जो सर्फेस कॉम्बैटेंट्स और पारंपरिक सबमरीन दोनों को डिजाइन और तैयार कर सकता है. भारत के सबमरीन और डिस्ट्रॉयर रोडमैप इसकी अहम भूमिका है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसे खरीदने की सलाह दी है. हालांकि ये शेयर 6 महीनें में 25.34 फीसदी टूट चुका है, मगर ब्रोकरेज को इस पर भरोसा है.

  • रेटिंग – Buy
  • करेंट मार्केट प्राइस – ₹2,409
  • टारगेट – ₹3,200
  • अपसाइड – 32.8%

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर और स्‍टॉक स्प्लिट का धमाका, एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे स्‍टॉक्‍स ; अहम है ये तारीखें

Garden Reach Shipbuilders (GRSE)

GRSE का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है. यह फ्रिगेट्स, कॉर्वेट्स, पेट्रोल वेसल्स, रिसर्च शिप्स और एक्सपोर्ट प्लेटफॉर्म्स पर काम करती है. कंपनी की मल्टी-यार्ड क्षमता, नॉन-डिफेंस और एक्सपोर्ट बिजनेस की बढ़ती हिस्सेदारी, और डिजिटल शिपयार्ड व ऑटोनॉमस सिस्टम्स में निवेश इसे एक मल्टी-सेगमेंट डिफेंस शिपबिल्डर बनाते हैं. कंपनी में ग्रोथ की संभावना है. हालांकि 6 महीनों में इसके शेयर 26.81 फीसदी टूटे हैं. इसके बावजूद फर्म ने इसे खरीदने की सलाह दी है.

  • रेटिंग – Buy
  • करेंट मार्केट प्राइस – ₹2,298
  • टारगेट – ₹2,800
  • अपसाइड – 22%

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.