दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384

नई दिल्ली में घने कोहरे और जहरीली स्मॉग का दोहरा संकट छाया हुआ है. एयरपोर्ट पर कम दृश्यता से उड़ानें प्रभावित हैं जबकि AQI 384 पहुंचकर 'बहुत खराब' हो गया. आनंद विहार जैसे इलाकों में AQI 400 से ऊपर है. स्मॉग से दृश्यता कम हुई और लोगों को सांस की तकलीफ हो रही है.

Delhi Airport Issued Advisory Image Credit: Canva/ Money9

नई दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरे और जहरीली स्मॉग ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. इंडिया गेट, अक्षरधाम, सराय काले खान और राव तुला राम मार्ग जैसे इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों में देरी हो रही है. वहीं हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई है. सुबह आठ बजे शहर का कुल AQI 384 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. कई इलाकों जैसे आनंद विहार, जहांगीरपुरी और द्वारका में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया. स्मॉग की मोटी परत से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ सकता है.

कोहरे से एयरपोर्ट पर असर

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने सुबह सात बजे यात्रियों को सलाह दी कि कम दृश्यता की वजह से विशेष प्रक्रिया चल रही है. सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं लेकिन यात्रियों को अपनी एयरलाइन से ताजा जानकारी लेने को कहा गया है. शुक्रवार को कोहरे की वजह से उड़ानों पर ज्यादा असर पड़ा था, लेकिन शनिवार को दृश्यता में थोड़ा सुधार हुआ. फिर भी कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है.

हवा की गुणवत्ता बहुत खराब

शनिवार सुबह आठ बजे दिल्ली का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शुक्रवार को यह 374 था लेकिन अब और खराब हो गया है. शहर के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छा गई जिससे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आनंद विहार, जहांगीरपुरी, द्वारका और चांदनी चौक जैसे इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है.

लोगों के लिए सलाह

एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा है कि वे अपनी एयरलाइन या आधिकारिक वेबसाइट से उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें. प्रदूषण की वजह से बाहर निकलते समय मास्क पहनना और बुजुर्गों-बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ सकता है.