ICICI Prudential AMC से लेकर Nephrocare Health तक IPO में क्या करें? पैसा लगाएं या इंतजार बेहतर?
IPO बाजार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है और निवेशकों के सामने कई विकल्प खुले हैं. ICICI Prudential AMC, Park Medi World, KSH International और Nephrocare Health Services जैसे नाम चर्चा में हैं. सवाल यही है कि इन IPO में पैसा लगाना सही रहेगा या नहीं. Park Medi World और Nephrocare Health Services हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनियां हैं. हेल्थ सेक्टर में लंबे समय की ग्रोथ की संभावना मानी जाती है, लेकिन लिस्टिंग का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि निवेशक इनके वैल्यूएशन को कैसे देखते हैं. वहीं, KSH International IPO आज से खुला है. कंपनी का कारोबार लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन से जुड़ा है, जो इंडस्ट्री के विस्तार के साथ आगे बढ़ सकता है.
ICICI Prudential AMC IPO उन निवेशकों के लिए अहम है, जो एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में हिस्सेदारी चाहते हैं. हालांकि, हर IPO में निवेश से पहले प्राइस बैंड, कंपनी का बिजनेस मॉडल और जोखिम समझना जरूरी है. Sandeep Grover और Pradip Halder जैसे एक्सपर्ट्स की राय निवेशकों को सही फैसला लेने में मदद कर सकती है.
More Videos
Meesho IPO का धमाका, फाउंडर्स और निवेशकों को मिला हजारों करोड़ का वेल्थ बूस्ट
ICICI Pru AMC IPO का धमाका! Jhunjhunwala Family, Madhu Kela, बड़ी हस्तियां बनीं Pre-IPO Buyers
एलन मस्क की कंपनी लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा IPO, 1.5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन का है टारगेट




