अगले हफ्ते 7 IPO देंगे बाजार में दस्तक, कंस्ट्रक्शन, मेटल्स और फार्मा से है ताल्लुक; GMP दे रहा 20% मुनाफे का संकेत
सितंबर 2025 का पहला सप्ताह शेयर बाजार के लिए रोमांचक रहने वाला है। इस दौरान कम से कम सात नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें Amanta Healthcare का मेनबोर्ड IPO और Rachit Prints सहित छह एसएमई IPO शामिल हैं. इसके अलावा, 13 कंपनियों के लिस्ट होने की भी उम्मीद है.
IPO next week: सितंबर, 2025 का पहला सप्ताह शेयर बाजार के लिए रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस दौरान कम से कम सात नए IPO (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इनमें एक मेनबोर्ड आईपीओ और छह एसएमई (SME) आईपीओ शामिल हैं. इसके अलावा, अगले सप्ताह 13 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है. इनमें विक्रान इंजीनियरिंग, एनलॉन हेल्थकेयर, क्लासिक इलेक्ट्रोड्स, शिवाश्रीत फूड्स, एनोदिता मेडिकेयर, ग्लोबटियर इन्फोटेक, एनआईएस मैनेजमेंट, करेंट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, सत्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन, ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग, अब्रिल पेपर टेक, सग्स लॉयड, और स्नेहा ऑर्गेनिक्स शामिल हैं.
फार्मास्युटिकल सेक्टर की एक उभरती हुई कंपनी, Amanta Healthcare, जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है. कंपनी का IPO एक सितंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और यह 3 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगा.
Amanta Healthcare IPO डिटेल्स
कंपनी इसके जरिए बाजार से 126 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके अधिकांश हिस्से का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. 119 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपये निवेश करने होंगे. अमान्ता हेल्थकेयर का यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 1,00,00,000 शेयर जारी किए जाएंगे.
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
आईपीओ तिथि | 1 सितंबर 2025 से 3 सितंबर 2025 तक |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹120 से ₹126 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 119 शेयर |
कुल इश्यू आकार | 1,00,00,000 शेयर (₹126 करोड़ तक) |
कहां होगी लिस्टिंग | BSE, NSE |
Amanta Healthcare IPO: GMP
30 अगस्त की सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर इसका जीएमपी फ्लैट 25 रुपये था, जो 20 फीसदी प्रीमियम की ओर संकेत कर रहा है. 28 अगस्त को इसका जीएमपी 22 रुपये था. हालांकि इसमें बदलाव संभव है.
अगले सप्ताह खुलने वाले SME IPO
Rachit Prints IPO डिटेल्स
कपड़ा इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ 1 सितंबर को खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 19.49 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 140 से 149 रुपये प्रति शेयर है. 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए रिटेल निवेशक को कम से कम 2,80,000 रुपये निवेश करने होंगे.
Optivalue Tek Consulting IPO डिटेल्स
इस कंपनी का आईपीओ 2 सितंबर को खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 51.82 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 80 से 84 रुपये है. 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. लेकिन हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे. इसके लिए कम से कम 2,68.800 रुपये निवेश करने होंगे.
Goel Construction IPO डिटेल्स
गोयल कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 2 सितंबर से 4 सितंबर तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी प्राइमरी मार्केट से 99.77 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 249 से 262 रुपये हैं. 400 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसमें भी निवेश के लिए कम से कम दो लॉट खरीदने होंगे, जिसके लिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2,09,600 रुपये निवेश करने होंगे.
Austere Systems IPO डिटेल्स
इसका आईपीओ 3 सितंबर से 8 सितंबर तक खुला रहेगा. इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 15.57 करोड़ रुपये जुटाना है. इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये है. 2,000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 2,20,000 रुपये निवेश करने होंगे.
30 अगस्त की सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर इसका जीएमपी 10 रुपये था. यानी यह 18.18 फीसदी प्रीमियम के साथ 65 रुपये पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है.
Sharvaya Metals IPO डिटेल्स
शारवाया मेटल्स लिमिटेड का आईपीओ 4 सितंबर को खुल रहा है जो 9 को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य प्राइमरी मार्केट से 58.80 करोड़ रुपये जुटाना है. इसका प्राइस बैंड 192 से 196 रुपये है. 600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है, लेकिन हर रिटेल निवेशक को कम से कम दो लॉट खरीदने होंगे, जिसके लिए उन्हें 2,35,200 रुपये निवेश करने होंगे.
Vigor Plast IPO डिटेल्स
विगोर प्लास्ट का आईपीओ 4 सितंबर से 9 सितंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 77 से 81 रुपये है. 1,600 शेयरों का एक लॉट होने और रिटेल निवेशकों को 2 लॉट खरीदने की अनिवार्यता की वजह से 2,59,200 रुपये निवेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते 10 IPO देंगे बाजार में दस्तक, EPC, एग्री और फार्मा से है ताल्लुक; GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत