IPO खुलने से पहले इस कंपनी ने जुटाए ₹16.86 करोड़, एंकर निवेशकों ने लगाए दांव; जानें क्या है GMP के इशारे
मुंबई की इंजीनियरिंग कंपनी कार्बनस्टील इंजीनियरिंग ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से लगभग 16.86 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का 59.30 करोड़ रुपये का IPO 9 से 11 सितंबर तक खुला रहेगा. फंड का इस्तेमाल फैक्ट्री विस्तार, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा.
Karbonsteel Engineering IPO GMP: प्राइमरी बाजार में अभी कई कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. वहीं, कई कंपनियां अपने आईपीओ के साथ तैयार खड़ी हैं.उन्हीं में से एक इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Karbonsteel Engineering ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से करीब 16.86 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का IPO मंगलवार, 9 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.
कौन हैं एंकर निवेशक?
कंपनी के एंकर राउंड में शामिल रहे प्रमुख निवेशकों में सुभकाम वेंचर्स I, विकास इंडिया EIF I फंड, नाव कैपिटल VCC, अर्थ AIF ग्रोथ फंड, नोवा ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज, एवरग्रो कैपिटल ऑपर्च्युनिटीज फंड, सूराइज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, और इनविक्टा कॉन्टीनुम फंड I शामिल हैं. यह जानकारी BSE की वेबसाइट पर प्रकाशित सर्कुलर में दी गई है. सर्कुलर के मुताबिक, कंपनी ने 10 निवेशकों को कुल 10.6 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं, जिनकी कीमत प्रति शेयर 159 रुपये थी. इस तरह कुल एंकर निवेश राशि लगभग 16.86 करोड़ रुपये हुई.
IPO की जानकारी
कंपनी का कुल IPO 59.30 करोड़ रुपये का है, जो 11 सितंबर तक खुला रहेगा. IPO की प्राइस बैंड 151 रुपये से 159 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह IPO दो हिस्सों में बांटा गया है- फ्रेश इश्यू जिसमें 30.39 लाख शेयर, कुल मूल्य लगभग 48.33 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) जिसमें 6.9 लाख शेयर, कुल मूल्य लगभग 10.97 करोड़ रुपये.
क्या है GMP के इशारे?
ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ पिछले कुछ दिनों से स्थिर है. 7 सितंबर को आईपीओ का जीएमपी 10.69 फीसदी पर कारोबार कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 17 रुपये का मुनाफा हो सकता है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 159 की जगह पर 176 रुपये पर हो सकती है. यानी, लिस्टिंग के साथ प्रति लॉट 13,600 रुपये का मुनाफा. हालांकि, ये एक अनुमानित आंकड़ा है, इश्यू की लिस्टिंग इससे ज्यादा या कम भाव पर भी हो सकती है.
IPO के फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाएगा. इनमें से एक उमबेरगांव स्थित मौजूदा फैक्ट्री का विस्तार और नए शेड का निर्माण करना है. इससे इतर कर्ज को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना भी है. कंपनी कुछ पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी करेगी. कार्बनस्टील इंजीनियरिंग के चेयरमैन और MD, श्रीनिक किरीट शाह ने कहा, “IPO के जरिये मिलने वाले फंड से हमारी कार्यक्षमता बेहतर होगी, वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और हम बड़े प्रोजेक्ट्स ले सकेंगे. इससे कंपनी की लंबी अवधि में और बेहतर काम कर सकेगी.
क्या है कंपनी का काम?
2011 में मुंबई में स्थापित कार्बनस्टील इंजीनियरिंग अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए स्टील प्लांट, रेलवे ब्रिज, ऑयल और गैस प्लांट आदि में स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और फैब्रिकेशन समाधान प्रदान करती है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 273.05 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 14.16 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के शेयर BSE की SME वेबसाइट पर लिस्ट किए जाने की योजना है. आईपीओ में बैंकिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए सोल बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर Seren Capital और रजिस्ट्रार ऑफ इश्यू के लिए Maashitla Securities का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- IPO में क्या है शेयर अलॉटमेंट का असली खेल? दूर करें लॉटरी का भ्रम; जानें ओवर-सब्सक्रिप्शन का सीक्रेट फॉर्मूला
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.