इन 5 फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर में मौका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, लिस्ट में कई दिग्गज शुमार

ये पांचों स्टॉक्स अपनी ऐतिहासिक वैल्यूएशन से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इनके फंडामेंटल मजबूत हैं और बिजनेस मॉडल भरोसेमंद है. ऐसे में यह लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. ये शेयर भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

5 फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर. Image Credit: Canva

Fundamentally Strong Stocks: शेयर बाजार में ऐसी कंपनियां बहुत कम मिलती हैं जिनके पास मजबूत बैलेंस शीट, अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड और भरोसेमंद बिजनेस मॉडल हो, लेकिन फिर भी वे अपने ऐतिहासिक वैल्यूएशन से नीचे ट्रेड कर रही हों. साथ ही ये शेयर भारी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं. ऐसे मौके लंबे समय के निवेशकों के लिए मौका साबित हो सकते हैं क्योंकि मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियां आमतौर पर प्रीमियम वैल्यूएशन पर ही मिलती हैं.

Procter & Gamble Hygiene and Health Care

  • Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd महिलाओं की हाइजीन और हेल्थकेयर सेगमेंट में जानी-मानी कंपनी है. इसके ब्रांड पोर्टफोलियो में Whisper, Vicks और Old Spice जैसे पॉपुलर नाम शामिल हैं.
  • यह स्टॉक फिलहाल 52.88x के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी 5-Year Median PE (75.29x) से काफी कम है. कंपनी का ROE 75.67 फीसदी और ROCE 103.79 फीसदी है.
  • शेयर भाव- 13494 रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 23 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

Page Industries

  • Page Industries भारत में Jockey ब्रांड का एक्सक्लूसिव लाइसेंस होल्ड करती है और प्रीमियम इनरवियर, एथलीजर और लाउंजवियर मार्केट में लीडर है. मजबूत ब्रांड रिकग्निशन और विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसकी ताकत है.
  • यह स्टॉक फिलहाल 66x के P/E पर ट्रेड हो रहा है, जो इसकी 5-Year Median PE (82.38x) से नीचे है. कंपनी का ROE 48.54 फीसदी और ROCE 59.40 फीसदी है.
  • शेयर भाव- 44285.00 रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 12 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

IRCTC (Indian Railway Catering & Tourism Corporation)

  • IRCTC रेलवे टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज के लिए जानी जाती है. रेलवे ऑनलाइन बुकिंग में इसका एकाधिकार है और कंपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और टूरिज्म बिजनेस में भी मजबूती से बढ़ रही है.
  • यह स्टॉक 43.59x के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी 5-Year Median PE (65.56x) से नीचे है. कंपनी का ROE 37.16 फीसदी और ROCE 49.03 फीसदी है.
  • शेयर भाव- 714.05 रुपये
  • शेयर अपने एक साल के हाई से 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

KPIT Technologies

  • KPIT Technologies Ltd ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और डिजिटल सॉल्यूशंस की ग्लोबल लीडर है. कंपनी का फोकस Autonomous Driving, ADAS, Vehicle Electrification और Software-Defined Vehicles जैसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर है.
  • यह स्टॉक फिलहाल 41.23x के P/E पर उपलब्ध है, जो इसकी 5-Year Median PE (58.20x) से कम है. कंपनी का ROE 33.20 फीसदी और ROCE 40.88 फीसदी है.
  • शेयर भाव- 1233.00 रुपये
  • शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- अनलिस्टेड मार्केट में OYO का जलवा, 13 दिन में 25 फीसदी चढ़े शेयर; इस खबर ने फूंकी जान

Berger Paints India

  • Berger Paints भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में से एक है. यह डेकोरेटिव, इंडस्ट्रियल और प्रोटेक्टिव कोटिंग्स सेगमेंट में काम करती है. बढ़ती हाउसिंग डिमांड और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ओर शिफ्ट से कंपनी को फायदा मिल रहा है.
  • यह स्टॉक फिलहाल 54.19x के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसकी 5-Year Median PE 67.26x है. कंपनी का ROE 20.26 फीसदी और ROCE 24.90 फीसदी है.
  • शेयर भाव- 538.70 रुपये
  • स्टॉक अपने एक साल के हाई से 14 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.