Tata Nexon हुई 1.55 लाख रुपये तक सस्ती, जानें 7,10 और 12 लाख के लोन पर अब कितनी बनेगी EMI

GST काउंसिल ने हाल ही में गाड़ियों पर टैक्स स्ट्रक्चर को और आसान कर दिया है. अब छोटी गाड़ियों पर सिर्फ 18 फीसदी GST और बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी GST लगेगा. इसका सीधा मतलब है कि गाड़ियों की कीमतें अब लाखों रुपये कम हो जाएंगी. जी हां, अब आप अपनी पसंदीदा टाटा नेक्सन को पहले से कहीं सस्ते में खरीद सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि अगर आप इस कार को लोन पर लेते हैं, तो मासिक EMI कितनी होगी? आइए, इसे बिल्कुल आसान कैलकुलेशन के साथ समझते है.

टाटा नेक्सन Image Credit: tatamotors.com

Price of TATA Nexon after GST reform: भारत में कार खरीदने का सपना अब और आसान होने जा रहा है! सरकार ने हाल ही में GST नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसका फायदा 22 सितंबर 2025 से ग्राहकों को मिलेगा. इस बदलाव के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कारों और SUVs की कीमतों में 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की भारी कटौती की घोषणा की है. जी हां, अब आप अपनी पसंदीदा टाटा नेक्सन को पहले से कहीं सस्ते में खरीद सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि अगर आप इस कार को लोन पर लेते हैं, तो मासिक EMI कितनी होगी? आइए, इसे बिल्कुल आसान कैलकुलेशन के साथ समझते है.

GST में कटौती

नामकटौती (Rs.)
Tiagoup to 75,000/-
Tigorup to 80,000/-
Altrozup to 1,10,000/-
Punchup to 85,000/-
Nexonup to 1,55,000/-
Curvvup to 65,000/-
Harrierup to 1,40,000/-
Safariup to 1,45,000/-
सोर्स: टाटा मोटर्स

टाटा नेक्सन पर कितनी बचत?

टाटा नेक्सन भारत की सबसे पसंदीदा SUVs में से एक है. अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.60 लाख रुपये है. नए नियमों के बाद, टॉप वेरिएंट पर 1.55 लाख रुपये तक की बचत होगी. यानी, पहले 15.60 लाख रुपये की टाटा नेक्सन अब सिर्फ 14.05 लाख रुपये में मिलेगी. यह 10 फीसदी GST कटौती का जादू है, जो आपके बजट को हल्का करेगा और कार खरीदने का सपना पूरा करने में मदद करेगा.

EMI और डाउन पेमेंट का पूरा हिसाब

अधिकतर लोग कार लोन लेकर खरीदते हैं, और इस कीमत में कटौती का सबसे बड़ा फायदा लोन लेने वालों को मिलेगा. कम कीमत का मतलब है कम लोन और कम लोन का मतलब है छोटी EMI. आइए, टाटा नेक्सन के टॉप वेरिएंट (14.05 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) को लोन पर खरीदने का हिसाब समझते हैं. हम यह कैलकुलेशन 9 फीसदी ब्याज दर और 5 साल के लोन टेन्योर के आधार पर करेंगे. दिल्ली में ऑन-रोड कीमत (10% रोड टैक्स, 7,000 रुपये रजिस्ट्रेशन, और 20,000 रुपये इंश्योरेंस जोड़कर) लगभग 15.82 लाख रुपये होगी।

हमने तीन अलग-अलग डाउन पेमेंट के आधार पर EMI निकाली है, ताकि आप अपने बजट के हिसाब से फैसला कर सकें:

डाउन पेमेंट (रुपये)लोन की राशि (रुपये)मासिक EMI (रुपये)कुल ब्याज (5 साल में)कुल भुगतान (लोन + ब्याज)
7,00,0007,00,00014,5311,71,8608,71,860
4,00,00010,00,00020,7582,45,48012,45,480
2,00,00012,00,00024,9102,94,60014,94,600
यह कैलकुलेशन HDFC बैंक के कार लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके की गई है

  • 7 लाख रुपये डाउन पेमेंट: अगर आप 7 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 7 लाख का लोन लेना होगा. इस पर हर महीने 14,531 रुपये की EMI देनी होगी. 5 साल में आप कुल 8.72 लाख रुपये (लोन + ब्याज) चुकाएंगे.
  • 4 लाख रुपये डाउन पेमेंट: अगर आप 4 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो 10 लाख का लोन लेना होगा. इसकी EMI होगी 20,758 रुपये हर महीने. 5 साल में कुल भुगतान होगा 12.45 लाख रुपये.
  • 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट: अगर आप सिर्फ 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो 12 लाख का लोन लेना होगा. इसकी EMI होगी 24,910 रुपये प्रति माह, और 5 साल में कुल 14.95 लाख रुपये चुकाने होंगे.

पुरानी कीमत से कितना फायदा?

अगर हम पुरानी कीमत (15.60 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) के हिसाब से देखें, तो ऑन-रोड कीमत लगभग 17.57 लाख रुपये होती. उसी 7 लाख डाउन पेमेंट के साथ, 10.57 लाख के लोन की EMI 21,930 रुपये होती. यानी, नई कीमत पर आप हर महीने 7,399 रुपये (21,930 – 14,531) बचा सकते हैं. यह बचत 5 साल में 4.44 लाख रुपये तक हो सकती है. इसी तरह, 4 लाख डाउन पेमेंट पर पुरानी EMI 27,478 रुपये होती, जो अब 6,720 रुपये कम है.

ये भी पढ़े: Mahindra की तरफ से आई खुशखबरी! GST रिफॉर्म से ग्राहकों को सीधा लाभ, कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती