इंवेस्टर अलर्ट: 200-डे EMA के नीचे चल रहे ये 3 दिग्गज स्टॉक्स, लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए मौका!

इन तीनों Nifty 50 स्टॉक्स का 200-डे EMA से नीचे ट्रेड करना फिलहाल कमजोरी का संकेत देता है. हालांकि, अगर आने वाले समय में इनमें रिकवरी और ट्रेंड रिवर्सल दिखता है, तो यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक खरीदारी का अवसर भी साबित हो सकता है.

200-डे EMA के नीचे चल रहे ये 3 स्टॉक्स Image Credit: Canva

शेयर बाजार में ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स अक्सर टेक्निकल इंडिकेटर का सहारा लेते हैं. इन्हीं में से एक है 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (200-D EMA), जो किसी स्टॉक के लंबे समय के ट्रेंड का अंदाजा लगाने में मदद करता है. 200-डे EMA किसी स्टॉक की पिछले 200 सेशंस की एवरेज क्लोजिंग प्राइस पर बेस्ड होता है, जिसमें हालिया डेटा को ज्यादा वेटेज मिलता है. अगर स्टॉक इस स्तर से ऊपर ट्रेड करता है तो इसे मजबूती और निवेशकों की खरीदारी का साइन माना जाता है. वहीं, अगर स्टॉक इस स्तर से नीचे चला जाए तो यह कमजोरी दिखाता है. हालांकि, कई बार यह लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका भी हो सकता है.

Power Grid Corporation of India Ltd

देश की प्रमुख पावर ट्रांसमिशन कंपनी Power Grid इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन नेटवर्क का संचालन और रखरखाव करती है. इसके अलावा कंपनी कंसल्टेंसी और टेलीकॉम सेवाओं में भी सक्रिय है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,65,532.24 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 285.35 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200-डे EMA 294.23 रुपये है. यानी स्टॉक अपने 200-डे EMA से लगभग 3.08 फीसदी नीचे है.

सोर्स-TradingView

Tata Motors Ltd

Tata Motors, टाटा ग्रुप की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी, पैसेंजर कार, ट्रक, बस और वैन का निर्माण करती है. कंपनी के पास ब्रिटिश लग्जरी ब्रांड्स Jaguar और Land Rover भी हैं और यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगातार फोकस कर रही है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,55,365.04 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 691.70 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200-डे EMA 720.34 रुपये है. यानी स्टॉक अपने 200-डे EMA से 3.95 फीसदी नीचे है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इन 5 फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर में मौका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, लिस्ट में कई दिग्गज शुमार

Shriram Finance Ltd

Shriram Finance देश की अग्रणी NBFC है, जो कमर्शियल व पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स, MSMEs, गोल्ड और पर्सनल लोन जैसी फाइनेंसिंग सर्विस देती है. साथ ही कंपनी Shriram Housing Finance और Shriram Automall India जैसी सहायक कंपनियों के जरिए भी कारोबार करती है. शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,12,036.79 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 592.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200-डे EMA 622.06 रुपये है. यानी स्टॉक अपने 200-डे EMA से 4.72 फीसदी नीचे है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इस ग्रीन एनर्जी स्टॉक में बंपर मौका! एक शेयर पर मिलेगा ₹45 का प्रॉफिट, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो

नोट– ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 8 सितंबर को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.