इस ग्रीन एनर्जी स्टॉक में बंपर मौका! एक शेयर पर मिलेगा ₹45 का प्रॉफिट, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो

Nuvama Institutional Equities की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद यह शेयर काफी चर्चा में है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी तक टूट चुका है, वहीं पिछले तीन महीने में इसमें करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म इसमें दमदार रिवर्सल की संभावना देख रही है.

Inox wind Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Inox Wind का स्टॉक इन दिनों काफी चर्चा में है. इसकी वजह है हाल ही में ब्रोकरेज हाउस Nuvama Institutional Equities की पॉजिटिव रिपोर्ट. कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग कदम, बेहतर एक्जीक्यूशन विजिबिलिटी और सेक्टर में हो रहे सुधार इसे लंबी अवधि के लिए मजबूत बना रहे हैं. पिछले एक साल में यह स्टॉक 34 फीसदी तक टूट चुका है, वहीं पिछले तीन महीने में इसमें करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म इसमें दमदार रिवर्सल की संभावना देख रही है.

ब्रोकरेज की राय

ग्रीन एनर्जी कंपनी Inox Wind Ltd पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama Institutional Equities ने अपनी पॉजिटिव राय दोहराई है. ब्रोकरेज ने 190 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो मौजूदा स्तर 145 रुपये के मुकाबले लगभग 31 फीसदी की संभावित बढ़त है. यह अपग्रेड ऐसे समय में आया है जब पिछले एक साल में स्टॉक 34 फीसदी और पिछले तीन महीनों में 21 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.

ऑर्डर बुक और एक्जीक्यूशन गाइडेंस

कंपनी के पास 3.1 गीगावॉट का मजबूत ऑर्डर बुक है. MNRE की ALMM पॉलिसी से घरेलू कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा और इंपोर्ट पर निर्भरता घटेगी. कंपनी ने FY26 में 1.2 गीगावॉट और FY27 में 2 गीगावॉट एक्जीक्यूशन का लक्ष्य रखा है. Nuvama ने इसे थोड़ा कंजर्वेटिव मानते हुए 1.1 गीगावॉट और 1.8 गीगावॉट का अनुमान लगाया है. मार्जिन गाइडेंस भी बढ़ाकर 18–19 फीसदी कर दी गई है. वहीं, हाल ही में विंड इक्विपमेंट पर GST 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है, जिससे टैरिफ कम होंगे और डिमांड बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-इन 5 फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर में मौका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, लिस्ट में कई दिग्गज शुमार

स्टॉक परफॉर्मेंस

शेयर का भाव 8 सितंबर को बाजार खुलने से पहले 145.82 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में इसमें 5.57 फीसदी की तेजी आई है, जबकि क्वार्टर आधार पर 19.6 फीसदी और सालाना आधार पर 34.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 25,201 करोड़ रुपये है और इसका पी/ई रेशियो 49.69 है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 862.56 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 105.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 219.99 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. स्टॉक अभी अपने 52-वीक हाई से करीब 43 फीसदी नीचे है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.