भगोड़े मेहुल चोकसी को जेल में मिलेंगी 5 स्टार सुविधाएं, शतरंज से फ्रेश खाने तक की होगी व्यवस्था! भारत ने दिलाया बेल्जियम सरकार को भरोसा
₹25,000 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्यपर्ण की तैयारी तेज हो गई है. इसके लिए सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी है. हालांकि भारत लाने के लिए सरकार ने बेल्जियम प्रशासन को भरोसा दिलाया कि मेहुल चोकसी को भारत लाने पर सही से रखा जाएगा. इसके लिए जेल में उसे खास सुविधाएं दी जाएंगी.

Mehul Choksi extradition: ₹25,000 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए सरकार पूरी कोशिश में जुट गई है. इसके लिए उसने बेल्जियम सरकार को भरोसा दिलाया है कि भारत में उसे यूरोपियन ह्यूमन राइट्स स्टैंडर्ड्स के मुताबिक मानवीय हालात में रखा जाएगा. अगर प्रत्यर्पण होता है, तो चोकसी को मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा, जहां उसके लिए तमाम जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए लिस्टे पहले से ही तय कर दी गई हैं.
बैरक नंबर 12 में मिलेगा VIP ट्रीटमेंट
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक चोकसी को बैरक नंबर 12 में चोकसी को रखा जाएगा, जहां उसे 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. ये सेल 20×15 फीट का होगा, जिसमें अलग टॉयलेट, 3 सीलिंग फैन, 6 ट्यूब लाइट, कई वेंटिलेटर, मच्छर रोधी वायर, मेश विंडो और लोहे के गेट होंगे.
CCTV निगरानी में रहेगा चोकसी
चोकसी को सॉलिटरी कन्फाइनमेंट यानी अकेले में बंद नहीं किया जाएगा. उसके साथ एक दूसरे आर्थिक अपराध के आरोपी को रखा जाएगा जिससे वह बातचीत कर सके. हालांकि बैरक नंबर 12 मुख्य जेल परिसर से अलग है, जिससे भीड़भाड़, हिंसा और वसूली का खतरा नहीं रहेगा. यहां 24×7 CCTV और जेल स्टाफ की निगरानी में चोकसी को रखा जाएगा.
फ्रेश खाने की होगी पेशकश
मेहुल चोकसी को खाना दिन में तीन बार पोषण के मानकों के अनुसार दिया जाएगा. अगर कोर्ट इजाज़त देता है तो उसे घर का बना खाना भी मिल सकता है. इसके अलावा जेल कैंटीन से फल, स्नैक्स और ज़रूरी सामान खरीदने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं उसे कॉटन मैट, कंबल, चादर और तकिया भी मिलेगा. जरूरत पड़ने पर कोर्ट या मेडिकल ग्राउंड्स पर बिस्तर भी दिया जाएगा. जेल के सेल में हर दिन सफाई होगी और दिन में दो बार कचरा हटेगा. साथ ही 24 घंटे मेडिकल सुविधा रहेगी और इमरजेंसी में हॉस्पिटल तक सीधा एक्सेस मिलेगा.
खेल, योग और लाइब्रेरी की भी सुविधा
रोजाना सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक कैदियों को 15×40 फीट का ओपन स्काय यार्ड मिलता है जहां वे एक्सरसाइज, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम जैसे खेल खेल सकते हैं. चोकसी को भी यहां रोजाना एक घंटे से ज्यादा समय मिलेगा. साथ ही, योग और मेडिटेशन सेशन में भाग लेने की भी छूट होगी. यहां वह लाइब्रेरी की सुविधा भी यूज कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, LG Electronics अक्टूबर में खोलेगी ₹15000 करोड़ का पिटारा, बेचेगी 10.2 करोड़ शेयर
प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जोरों पर
बेल्जियम के एंटवर्प कोर्ट में चोकसी की प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है. उसे 12 अप्रैल को एंटवर्प पुलिस ने तस्वीर, फिंगरप्रिंट और हथेली के निशान से वेरिफिकेशन के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं, चोकसी का भतीजा नीरव मोदी अभी UK में है और वह भी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का सामना कर रहा है. उन पर बैंक घोटाल का आरोप है, जिसके लिए उनके खिलाफ ED और CBI की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Gold Rate Today: त्योहारी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, मुनाफावसूली से लगा झटका, जानें आज क्या है भाव

नहीं खत्म हुआ ट्रंप टैरिफ का खेल! भारत पर फिर बढ़ सकता है शुल्क, निशाने पर रूस से तेल खरीदने वाले देश

भारत-इजरायल के बीच इस सप्ताह हो सकता है द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर, BIT से खुलेगा FTA का रास्ता
