NSDL से भी बड़े IPO की होगी एंट्री, LG Electronics अक्टूबर में खोलेगी ₹15000 करोड़ का पिटारा, बेचेगी 10.2 करोड़ शेयर
आईपीओ मार्केट में एक और दिग्गज प्लेयर की एंट्री होने वाली है. जिसका नाम LG Electronics है. माना जा रहा है कि एलजी 1500 करोड़ का इश्यू लाएगी, जो इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. तो क्या है कंपनी की प्लानिंग, कितना हो सकता है आईपीओ साइज चेक करें पूरी डिटेल.

LG Electronics IPO: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में NSDL के IPO की धूम थी. ₹4,010.95 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू ने लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया. अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG Electronics अपनी भारतीय इकाई का IPO अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस पब्लिक इश्यू के ज़रिए ₹15,000 करोड़ जुटाने जा रही है, जो 2025 का अब तक का सबसे बड़ा IPO होने वाला है. यानी ये आईपीओ NSDL से भी ज्यादा बड़ा होगा.
कंपनी ने दिसंबर 2024 में सेबी के पास अपना ड्राफ्ट पेपर जमा किया था और मार्च 2025 में उसे मंज़ूरी भी मिल गई थी. अब LG अक्टूबर के पहले हाफ में शेयर बेचने की योजना बना रही है_ ईटी की रिपोर्ट में एक बैंकर के हवाले से बताया गया कि कंपनी बाज़ार की स्थिरता का इंतज़ार कर रही थी और अब उसे लगता है कि अक्टूबर आईपीओ लाने के लिए सबसे सही समय है, इसलिए इसकी मार्केट एंट्री का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है.
LG बेचेगी हिस्सेदारी
इस आईपीओ में LG Electronics अपनी भारतीय शाखा के 15% हिस्सेदारी यानी करीब 10.2 करोड़ शेयर बेचेगी. यह भारत में किसी कोरियन कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा IPO होगा. पहले नंबर पर Hyundai है, जिसका अक्टूबर 2024 में मेगा इश्यू आया था.
क्या है प्लान?
इस IPO का मकसद भारतीय प्राइमरी मार्केट में चल रही तेजी का फायदा उठाना है. इस पब्लिक इश्यू के ज़रिए कंपनी ₹15,000 करोड़ जुटाएगी. बता दें अब तक 2025 में लगभग 30 कंपनियों ने ₹60,000 करोड़ से ज़्यादा जुटाए हैं, जिनमें सबसे बड़ा इश्यू HDB Financial Services का ₹12,500 करोड़ का रहा. आने वाले महीनों में करीब ₹70,000 करोड़ के और IPOs लाइन में हैं.
यह भी पढ़ें: ₹13600 के लिस्टिंग गेन का मौका! 8 सितंबर से खुलेगा ये SME IPO; Tata, Nippon Steel जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट
कौन करेगा IPO को मैनेज?
सूत्रों के मुताबिक IPO के लिए कंपनी ने Morgan Stanley India, JP Morgan इंडिया, Axis Capital, BofA Securities इंडिया और Citigroup ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को लीड मैनेजर्स नियुक्त किया है.
पहले क्यों टला था प्लान?
पहले LG ने अप्रैल-मई में इश्यू लाने का प्लान किया था, लेकिन वैश्विक तनाव, अमेरिका के टैरिफ बदलाव और ट्रेड डिस्प्यूट्स जैसी वजहों से बाज़ार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने अपना प्लान टाल दिया था. इतना ही नहीं इन कारणों कंपनी की वैल्यूएशन भी 15 बिलियन डॉलर से घटकर 10.5–11.5 बिलियन डॉलर के बीच आ गई थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

2025 के मल्टीबैगर IPO, 6 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न, इन 3 कंपनियों का धमाल, जानें दूसरों का हाल

इस हफ्ते 8 कंपनियों के IPO, GMP में इसका जलवा, वंदे भारत के लिए बनाती है इंटीरियर, देखें सभी के लेटेस्ट रेट

इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, 94X लगाई बोली, GMP दे रहा 45% मुनाफे का संकेत; कब बंद होगा इश्यू?
