लिस्टिंग के साथ ₹36000 की कमाई करा सकता है ये IPO, दौड़ गया इश्यू का GMP; जानें कब से लगेगा दांव?
इस SME कंपनी का IPO 19 जनवरी को खुलने जा रहा है और उससे पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी दिख रही है. मौजूदा GMP के मुताबिक लिस्टिंग पर रिटेल निवेशकों को करीब 36,000 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज, निवेश राशि और कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी.
KRM Ayurveda IPO GMP: प्राइमरी बाजार का माहौल वापस से ठीक होता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में मेनबोर्ड और SME, दोनों सेगमेंट में कई कंपनियों के इश्यू एंट्री के लिए तैयार खड़े हैं. इसी कड़ी में एक SME आईपीओ जिसका इश्यू अभी खुला भी नहीं है उसका GMP पर दमदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम KRM Ayurveda है. कंपनी का इश्यू अगले सप्ताह के सोमवार, 19 जनवरी को खुलने वाला है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.
कंपनी के IPO के बारे में
KRM Ayurveda का IPO सोमवार, 19 जनवरी को खुलकर बुधवार, 21 जनवरी को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 77 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. हालांकि, इसमें 6 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है यानी नेट पब्लिक इश्यू का साइज तकरीबन 71 करोड़ रुपये है. इसके लिए कंपनी ने 128 रुपये से 135 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के एक लॉट में कुल 1000 शेयर शामिल हैं. इश्यू की लिस्टिंग 27 जनवरी को NSE SME पर हो सकती है.
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट पर कंपनी का प्रीमियम 14 जनवरी से ट्रेड कर रहा है. दूसरे ही दिन इश्यू का जीएमपी 15 रुपये था जो आज यानी 16 जनवरी को बढ़कर 18 रुपये पर आ गया. ऐसे में इश्यू की लिस्टिंग के साथ 13.33 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 18 रुपये और प्रति लॉट 18000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. चूंकि, इश्यू में दांव लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होती है, ऐसे में लिस्टिंग के साथ रिटेल निवेशक को कुल 36000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
कौन-कितना लगा सकता है दांव?
इश्यू में दांव लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 2 लॉट की खरीदारी करनी होगी. ऐसे में उसे 2000 शेयरों के लिए 2,70,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इससे इतर, S-HNI कैटेगरी कम से कम 3 और अधिकतम 7 लॉट के लिए दांव लगा सकता है जिसके लिए उसे क्रमश: 4,05,000 रुपये और 9,45,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
कंपनी के बारे में
KRM आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना 3 सितंबर 2019 को हुई थी और यह कंपनी भारत के कई शहरों में आयुर्वेदिक अस्पतालों और क्लीनिकों का नेटवर्क संचालित करती है, साथ ही टेलीमेडिसिन और प्रोडक्ट बिक्री के जरिए विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रही है. कंपनी आयुर्वेदिक दवाइयों, हर्बल और बॉटनिकल प्रोडक्ट्स, सप्लीमेंट्स और वेलनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. वर्तमान में KRM आयुर्वेद देशभर में 6 अस्पताल और 5 क्लीनिक चला रही है, जहां बेड सुविधा, पंचकर्म यूनिट, आयुर्वेदिक किचन, हर्बल फार्मेसी, योग-ध्यान हॉल और वैद्य परामर्श कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
यहां क्रॉनिक बीमारियों, लाइफस्टाइल डिसऑर्डर, पंचकर्म थेरेपी, हड्डी-जोड़, त्वचा-बाल, महिला स्वास्थ्य, बुजुर्ग देखभाल और वेलनेस पैकेज जैसी सेवाएं दी जाती हैं. 31 दिसंबर 2025 तक कंपनी में कुल 443 कर्मचारी कार्यरत हैं. अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टरों की टीम, GMP सर्टिफाइड दवा निर्माण और भरोसेमंद ब्रांड इमेज इसकी प्रमुख ताकत हैं.
ये भी पढ़ें- Shadowfax Technologies IPO से चमकी दो दोस्तों की किस्मत, ₹70 लाख 10 साल में बना ₹100 करोड़; 158 गुना रिटर्न
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.