EPFO में हुआ बड़ा बदलाव, अप्रैल से UPI के जरिए निकलेगा PF का पैसा; निकासी होगी बेहद आसान
EPFO से जुड़े करीब 8 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अप्रैल 2026 से EPF सब्सक्राइबर्स अपने PF खाते से सीधे UPI के जरिए बैंक अकाउंट में पैसा निकाल सकेंगे. इससे क्लेम प्रक्रिया खत्म होगी और PF निकासी तेज, आसान और पूरी तरह डिजिटल बन जाएगी.
EPFO UPI Withdrawal April 2026: EPFO से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है. अप्रैल 2026 से EPF सब्सक्राइबर्स अपने PF खाते से सीधे बैंक अकाउंट में पैसा निकाल सकेंगे और वह भी UPI के जरिए. इससे EPF निकासी की प्रक्रिया बेहद आसान, तेज और पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी. PTI ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि श्रम मंत्रालय एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसमें EPF की एक तय राशि सुरक्षित (फ्रीज) रखी जाएगी, जबकि बाकी बड़ा हिस्सा UPI पेमेंट गेटवे के जरिए सीधे सदस्य के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकेगा. इस सुविधा के तहत EPFO सदस्य अपने खाते में यह साफ तौर पर देख पाएंगे कि उनके EPF बैलेंस में से कितनी राशि निकासी के लिए उपलब्ध है.
UPI से होगी निकासी
नई व्यवस्था में EPF सदस्य अपने बैंक खाते से लिंक UPI पिन का इस्तेमाल कर सुरक्षित तरीके से ट्रांजैक्शन पूरा कर सकेंगे. पैसा जैसे ही बैंक अकाउंट में पहुंचेगा, उसके बाद सदस्य उस रकम का इस्तेमाल अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकेंगे चाहे UPI से डिजिटल पेमेंट करना हो या फिर डेबिट कार्ड के जरिए ATM से कैश निकालना हो. सूत्रों ने बताया कि Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) इस सिस्टम को लागू करने से पहले सॉफ्टवेयर से जुड़ी तमाम तकनीकी दिक्कतों को दूर करने में जुटी है. इसके लागू होने से देशभर के करीब 8 करोड़ EPFO सदस्यों को सीधा फायदा मिलेगा. फिलहाल, EPF से पैसा निकालने के लिए सदस्यों को क्लेम फाइल करना पड़ता है, जो एक लंबी और समय लेने वाली प्रक्रिया है.
अभी तक क्या होता रहा है?
हालांकि, मौजूदा समय में ऑटो-सेटलमेंट मोड के तहत कुछ मामलों में EPF क्लेम तीन दिनों के भीतर निपटा दिए जाते हैं, लेकिन इसके लिए भी आवेदन करना जरूरी होता है. अच्छी बात यह है कि इस ऑटो-सेटलमेंट की सीमा पहले ही 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. इससे बीमारी, पढ़ाई, शादी और घर से जुड़ी जरूरतों के लिए बड़ी संख्या में सदस्य तीन दिन के भीतर पैसा निकाल पा रहे हैं.
EPFO ने पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी, ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारियों को तुरंत मदद मिल सके. इसके बावजूद, अभी भी हर साल 5 करोड़ से ज्यादा EPF क्लेम निपटाए जाते हैं, जिनमें ज्यादातर निकासी से जुड़े होते हैं. नई UPI आधारित व्यवस्था का मकसद इसी बोझ को कम करना और प्रक्रिया को और आसान बनाना है.
EPFO सीधे क्यों नहीं देता पैसे निकालने की अनुमति?
सूत्रों के मुताबिक, EPFO अपने सदस्यों को सीधे PF खाते से पैसा निकालने की अनुमति नहीं दे सकता क्योंकि उसके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है. लेकिन सरकार चाहती है कि EPFO की सेवाएं बैंकों के समान आसान और तेज बनें, और यही वजह है कि यह नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इससे पहले अक्टूबर 2025 में EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने EPF के आंशिक निकासी नियमों को सरल और उदार बनाने को मंजूरी दी थी. अब इन फैसलों को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा, क्योंकि बैठक की कार्यवाही को केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया से मंजूरी मिल चुकी है.
किस स्थिति में होगी आंशिक निकासी?
सदस्यों की Ease of Living बढ़ाने के लिए EPF स्कीम के तहत आंशिक निकासी के जटिल नियमों को आसान बनाया गया है. पहले जहां 13 अलग-अलग प्रावधान थे, अब उन्हें मिलाकर सिर्फ एक सरल नियम बनाया गया है, जिसे तीन कैटेगरीज में बांटा गया है-
- बीमारी, शिक्षा और शादी
- आवास जरूरतें
- विशेष परिस्थितियां
कितनी निकासी संभव?
नई व्यवस्था के तहत EPF सदस्य अपने खाते में मौजूद कुल पात्र राशि का 100 फीसदी तक निकाल सकेंगे, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान शामिल होगा. हालांकि, एक सुरक्षा प्रावधान के तहत खाते में कम से कम 25 फीसदी राशि मिनिमम बैलेंस के रूप में बनाए रखना जरूरी होगा. इससे सदस्य को EPFO की मौजूदा 8.25 फीसदी सालाना ब्याज दर और कंपाउंडिंग का लाभ मिलता रहेगा, जिससे रिटायरमेंट के लिए एक मजबूत फंड तैयार हो सके. यह सुधार एक तरफ जहां EPF की रकम तक आसान और तेज पहुंच सुनिश्चित करेगा, वहीं दूसरी ओर सदस्यों के रिटायरमेंट फंड की सुरक्षा भी बनाए रखेगा. नियमों का सरलीकरण, ज्यादा लचीलापन और बिना किसी दस्तावेज के ऑटो-सेटलमेंट की सुविधा आने वाले समय में 100 फीसदी ऑटो-सेटलमेंट सिस्टम का रास्ता साफ करेगी और करोड़ों कर्मचारियों की जिंदगी को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगी.
ये भी पढ़ें- बिजनेस करने के लिए ₹140000 तक लोन दे रही सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें आवेदन
Latest Stories
बिजनेस करने के लिए ₹140000 तक लोन दे रही सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें आवेदन
सालों की मेहनत पर टैक्स की मार… NPS, EPF और सुपरएन्युएशन में छुपा TAX बोझ, क्या बजट 2026 देगा राहत
अगर आप भी हैं बेरोजगार…तो सरकार दे रही ₹24000 भत्ता, जानें किसे मिलता है लाभ, ऐसे करें आवेदन
