BCCL IPO का ₹23 का शेयर ₹37 पर हो सकता है लिस्ट, GMP दे रहा जोरदार कमाई के संकेत; लिस्टिंग के दिन बेचें या करें होल्ड?
BCCL IPO Listing Gain: . भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का IPO 2026 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू था और इसमें सभी इन्वेस्टर कैटेगरी में जबरदस्त डिमांड देखी गई. भारत कोकिंग कोल के शेयरों को लिस्टिंग दिन मुनाफा कमाकर तुरंत बेच देना है या फिर इसे लंबे समय तक होल्ड करना है, आइए एक्सपर्ट से समझते हैं.
BCCL IPO Listing Gain: भारत कोकिंग कोल IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और जिन इन्वेस्टर्स को शेयर मिले हैं, वे अब मार्केट में इसके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. लिस्टिंग गेन को लेकर उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं, क्योंकि ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP ऊपर चला गया है. हालांकि, स्टॉक की लिस्टिंग में देरी हुई है, जिससे डेब्यू बाद की तारीख के लिए टल गया है. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का IPO 2026 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू था और इसमें सभी इन्वेस्टर कैटेगरी में जबरदस्त डिमांड देखी गई.
अलॉटमेंट पूरा होने के बाद, अब फोकस रिवाइज्ड लिस्टिंग डेट और निवेशकों को डेब्यू पर होने वाले संभावित मुनाफे पर चला गया है. भारत कोकिंग कोल के शेयरों को लिस्टिंग दिन मुनाफा कमाकर तुरंत बेच देना है या फिर इसे लंबे समय तक होल्ड करना है, आइए एक्सपर्ट से समझते हैं.
लिस्टिंग की तारीख में बदलाव
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयर पहले 16 जनवरी 2026 को लिस्ट होने वाले थे. अब लिस्टिंग टाल दी गई है और स्टॉक के 19 जनवरी 2026 को डेब्यू करने की उम्मीद है. शेड्यूल में यह बदलाव मुंबई BMC चुनावों के कारण बाजारों में हो रहे एडजस्टमेंट की वजह से हुआ है. शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. BMC चुनावों के कारण शेयर बाजार में भी छुट्टी थी और 15 जनवरी को ट्रेडिंग बंद थी.
GMP और लिस्टिंग अनुमान
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, शुक्रवार 16 जनवरी को भारत कोकिंग कोल IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13.2 रुपये पर है. 23 रुपये के प्राइस बैंड के साथ भारत कोकिंग कोल IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 36.2 रुपये (कैप प्राइस + आज का GMP) है. प्रति शेयर अनुमानित लाभ 57.39 फीसदी है.
सब्सक्रिप्शन के दौरान जबरदस्त डिमांड
भारत कोकिंग कोल के IPO को बिडिंग पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा डिमांड मिली और कुल सब्सक्रिप्शन लगभग 144 गुना रहा. रिटेल, इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर सभी कैटेगरी में बिडिंग जोरदार रही. इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल प्रोड्यूसर कंपनी के तौर पर कंपनी की पोजीशन और घरेलू स्टील सेक्टर से उसके जुड़ाव में लोगों की दिलचस्पी दिखी.
प्रॉफिट बुक करें या लंबे समय के लिए होल्ड करें?
हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने कहा कि भारत कोकिंग कोल सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाली है कंपनी है. साथ ही इसके पास विशाल रिजर्व है. शेयरों का वैल्यूएशन कंपनी ने शानदार किए हैं. 8.66 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल यानी 10 से भी कम पीई मल्टीपल पर शेयर आया है. दूसरी तरफ 21 से 23 रुपये का टिकट साइज वैसे भी काफी अट्रैक्टिव लगते हैं.
क्या नई खरीदारी करें?
उन्होंने कहा कि इसमें लिस्टिंग गेन शानदार नजर आएगा और अगर आप लंबे समय के लिए होल्ड करना चाहते हैं, तो इसे अपनी पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नए निवेशक 30 रुपये के पास एंट्री कर सकते हैं. यानी अगर शेयरों की लिस्टिंग 30 रुपये पर होती है, तो इस लेवल पर फ्रेश एंट्री की जा सकती है. लेकिन जिन्हें भारत कोकिंग कोल के शेयर आईपीओ के जरिए मिले हैं, वो कुछ हिस्सा लिस्टिंग के दिन मुनाफे में बदल सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.