Leela Hotels IPO: आज से सब्‍सक्रिप्‍शन का मौका, दांव लगाने से पहले चेक कर लें GMP समेत फायदे और नुकसान

मशहूर लग्‍जरी होटल लीला की पैरेंट कंपनी Schloss Bangalore का आईपीओ 26 मई से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका प्रदर्शन क्‍या है, कंपनी की क्‍या प्लानिंग है, कितने शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, ये सब डिटेल यहां करें चेक.

लीला होटल्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Leela Hotels IPO Opening: लीला होटल्स का बहुप्रतीक्षित IPO, Schloss Bangalore आज यानी 26 मई 2025 से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, 28 मई को बंद होगा. ब्रुकफील्ड के सपोर्ट वाली कंपनी Schloss Bangalore Ltd, जो द लीला पैलेस, होटल्‍स और रेसॉर्ट की पैरेंट कंपनी है. इस IPO के जरिए कंपनी करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें 2,500 करोड़ की नई इक्विटी और 1,000 करोड़ की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है. ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम और कंपनी के प्‍लस, माइनेस की जानकारी हासिल कर लें.

कितना रिजर्व है हिस्‍सा?

लीला होटल्स IPO का प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें 34 शेयर का लॉट साइज है. कंपनी ने 75% हिस्सा बड़े संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया है. इसमें OFS के तहत प्रोमोटर प्रोजेक्‍ट बैलेट बैंग्‍लोर होल्डिंग्‍स (DIFC) Pvt Ltd अपनी 1,000 करोड़ की हिस्सेदारी बेच रहा है.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

अनलिस्‍टेड मार्केट में लीला होटल के पैरेंट कंपनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक इसका GMP 26 मई की सुबह 8 बजे तक करीब 13 रुपये दर्ज किया गया. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 435 रुपये के मुकाबले 448 रुपये पर लिस्‍ट हो सकती है. यानी इसमें 2.99% का मामूली लिस्टिंग गेन मिल रहा है.

लीला की ताकत

लीला होटल्स भारत में लग्‍जरी होटल्स की दुनिया में बड़ा नाम है, जिसके पास 13 होटल्स में 3,553 कमरे हैं. इनमें 5 अपने होटल्स, 7 मैनेज्ड प्रॉपर्टीज और 1 फ्रैंचाइज़ी शामिल है. कंपनी की कमाई का 52% रूम बुकिंग से और 37% खाने-पीने से आता है. FY25 में इसका औसत ऑक्यूपेंसी रेट 65% रहा, जबकि प्रति कमरा औसत रेट 16,409 रुपये और रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम 10,696 रुपये है.

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

FY23 और FY24 में नुकसान झेलने के बाद FY25 में कंपनी मुनाफे में आई, जिसमें ROE और ROCE करीब 9% रहा. पिछले तीन साल में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ 23% सालाना रही, जो शानदार है. हालांकि 435 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर इसका P/E रेशियो 305 और P/B रेशियो 2.3 है, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वियों का औसत P/E 89 और P/B 5 है. यानी वैल्यूएशन थोड़ा महंगा लग सकता है.

यह भी पढ़ें: भारतीय नर्सों का दुनिया में डंका, मिल रही है 7-10 गुना ज्‍यादा सैलरी, आस्‍ट्रेलिया, जर्मनी समेत इन देशों में ज्‍यादा डिमांड

क्यों है ये खास?

भारत में लग्‍जरी होटल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जो FY24-28 में 11% सालाना की रफ्तार से बढ़ेगी, जबकि सप्लाई सिर्फ 6% बढ़ेगी. इस डिमांड-सप्लाई के अंतर का फायदा लीला को मिल सकता है. कंपनी 2028 तक 5 नए होटल्स खोलने की योजना बना रही है, जिसके लिए 1,132 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.