Milky Mist Dairy का ₹2,035 करोड़ का IPO जल्द, SEBI में ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल, डेयरी सेक्टर में हलचल!

Milky Mist भारत की सबसे बड़ी पनीर उत्पादन क्षमता वाली कंपनियों में से एक है. यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है. 1,785 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. इससे मिलने वाली राशि सीधे कंपनी के पास जाएगी. वहीं, 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर सतीशकुमार टी और अनिता एस अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके साथ ही बाकी बची राशि सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं में उपयोग की जाएगी.

Milky Mist Dairy IPO Image Credit: Canva, Milky Mist Dairy Website

Milky Mist Dairy IPO: भारत की जानी-मानी डेयरी कंपनी Milky Mist Dairy Food Limited शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास 2,035 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. इसमें OFS और फ्रेश इश्यू शामिल हैं.

क्या है IPO का प्लान?

Milky Mist का यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है. 1,785 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. इससे मिलने वाली राशि सीधे कंपनी के पास जाएगी. वहीं, 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें कंपनी के प्रमोटर सतीशकुमार टी और अनिता एस अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके साथ ही बाकी बची राशि सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं में उपयोग की जाएगी.

Milky Mist किस चीज के लिए मशहूर है?

Milky Mist भारत की सबसे बड़ी पनीर उत्पादन क्षमता वाली डेयरी कंपनियों में से एक है, जिसकी प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन पनीर बनाने की क्षमता है. यह कंपनी मुख्य रूप से प्रीमियम वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स (VADPs) बनाने के लिए जानी जाती है, जिनमें पनीर, दही, योगर्ट, घी, बटर, आइसक्रीम, चीज़ और अन्य पैकेज्ड डेयरी फूड्स शामिल हैं.

कंपनी की शुरुआत एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में 1 फरवरी 1999 को तमिलनाडु के इरोड में “एम.एम.डी. डेयरी” नाम से हुई थी. 2 अगस्त 2006 को इसका नाम बदलकर “मिल्की मिस्ट डेयरी फूड” कर दिया गया. इसके बाद, इस पार्टनरशिप फर्म को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया और 10 जुलाई 2014 को इसका नाम ‘Milky Mist Dairy Food Private Limited’ रखा गया.

वित्तीय प्रदर्शन (वित्त वर्ष 2024-25)

Milky Mist ने हाल के वर्षों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है.

इसे भी पढ़ें- IRCON के शेयरों ने किया कमाल, आया बड़ा अपडेट, क्या फिर लौटेगी रौनक?

लीड मैनेजर्स कौन हैं?

इसे भी पढ़ें- डिफेंस शेयरों की कुंडली में आया इवनिंग स्टार, आएगी बड़ी गिरावट! FII का यूटर्न; HAL, BDL, BEL में रिस्क!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.