LG Electronics IPO का GMP दे रहा भारी लिस्टिंग गेन का संकेत, 54 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ हुआ बंद; टूट पड़े QIB निवेशक

LG Electronics IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और सब्सक्रिप्शन 54 गुना तक पहुंच गया है. GMP के मुताबिक, निवेशकों को लगभग 29.91 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. QIB कैटेगरी में सबसे अधिक 166.51 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ. IPO का अलॉटमेंट 10 अक्तूबर को और लिस्टिंग 14 अक्तूबर 2025 को होने की उम्मीद है. LG Electronics India 1997 से घरेलू उपकरण, टीवी और एयर कंडीशनर सेगमेंट में प्रमुख भूमिका निभा रही है.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ Image Credit: Money9 Live

LG Electronics IPO Subscription: इन दिनों IPO मार्केट में सबसे ज्यादा चर्चा LG Electronics IPO की रही है. 11,607.01 करोड़ रुपये के इस IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हुआ है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अक्तूबर को खुला था. इस IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है. वहीं, आज इसके GMP में भी तेजी देखी गई है. तो चलिए जानते हैं कि यह IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है और GMP में कितनी बढ़ोतरी आई है. साथ ही यह भी जानेंगे कि अनुमानित लिस्टिंग कब होने वाली है.

LG Electronics IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

LG Electronics IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 7,13,34,320 शेयरों के मुकाबले 3,85,33,26,672 शेयरों की बोली प्राप्त हुई है. सबसे ज्यादा हलचल QIB कैटेगरी में देखने को मिली, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ते हुए 166.51 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ. वहीं, NII कैटेगरी में 22.44 गुना और रिटेल कैटेगरी में 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में 4 लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन आंकड़ा पार करने वाला पहला आईपीओ बन गया है.

LG Electronics IPO: कब होगी लिस्टिंग

LG Electronics IPO का प्राइस बैंड 1,080–1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गुरुवार को इस IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हुआ है, ऐसे में सबकी नजर अब इसकी लिस्टिंग और अलॉटमेंट पर टिकी हुई है. इस IPO का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को होने की उम्मीद है और संभावित लिस्टिंग 14 अक्तूबर 2025 को होगी.

LG Electronics IPO: GMP में उछाल

LG Electronics IPO के GMP में गुरुवार को तेजी देखने को मिली. investorgain.com के अनुसार इसका GMP 341 रुपये है, जिसे गुरुवार शाम 04:00 बजे अपडेट किया गया. GMP के अनुसार यह अपने प्राइस 1,140 रुपये के मुकाबले 1,481 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को लगभग 29.91 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 4,433 रुपये का लिस्टिंग गेन संभावित है.

1997 में बनी थी कंपनी

LG Electronics India Limited की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी. आज यह कंपनी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. यह घरेलू उपकरण (जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन) और टीवी जैसे प्रोडक्ट बनाती और बेचती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सीधे ग्राहकों (B2C) और दूसरे व्यवसायों (B2B) दोनों को बेचती है. साथ ही यह अपने सभी प्रोडक्ट की मरम्मत और रखरखाव की सर्विस भी प्रदान करती है. कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से तीन हिस्सों में बंटा है, होम एप्लायंसेज (घरेलू उपकरण), एयर सॉल्यूशन्स (एयर कंडीशनर), और होम एंटरटेनमेंट (टीवी आदि).

इस काम को संभालने के लिए कंपनी के पास देशभर में एक मजबूत नेटवर्क है. इसके पास नोएडा और पुणे में दो बड़े कारखाने, दो मुख्य और 23 क्षेत्रीय डिस्ट्रीब्यूशन केंद्र, 51 शाखा कार्यालय और लगभग 31,000 उप-विक्रेता हैं. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, LG इंडिया के पास शहरी और ग्रामीण इलाकों में फैले 1,000 से अधिक सर्विस केंद्र हैं, जिन्हें 13,000 से ज्यादा इंजीनियर संचालित करते हैं.

यह भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन के बाद TATA ग्रुप ने एक साल में गंवाए 7.18 लाख करोड़ रुपये; 50 फीसदी तक टूटे शेयर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.