भारत में बनाया सबसे बड़ा मॉल, अब ये शख्स दुबई में करेगा कमाल, 12000 करोड़ का मामला
अबूधाबी की दिग्गज रिटेल कंपनी लुलु रिटेल शेयर मार्केट में कदम रख चुकी है.लुलु रिटेल के मालिक यूसुफ अली भारतीय बिजनेसमैन हैं और उन्होंने भारत को उसका सबसे बड़ा मॉल दिया है. लुलु रिटेल ने सोमवार को अपना 1.43 बिलियन डॉलर (करीब 12,000 करोड़ रुपये) का आईपीओ लॉन्च किया. कंपनी का यह IPO अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा.
IPO की डिटेल्स
लुलु रिटेल ने अपने IPO की प्राइस रेंज 1.94 से 2.04 दिरहम प्रति शेयर तय की है.आखिरी कीमत 5 नवंबर को तय होगी. इस प्राइस रेंज के आधार पर यह इश्यू आकार 5.01 से 5.27 बिलियन दिरहम (1.36-1.43 बिलियन डॉलर) का होगा.
रिटेल निवेशकों को भी इस आईपीओ में निवेश के अवसर मिलेंगे. रिटेल निवेशक न्यूनतम 5,000 दिरहम और उसके बाद 1,000 दिरहम के मल्टीपल में निवेश करके 1,000 शेयर खरीद सकते हैं. खाड़ी क्षेत्र, खासकर अबू धाबी, यूएई और कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं जो इस IPO का लाभ उठा सकती है.कंपनी ने बताया कि कुल 2.582 अरब शेयर बेचे जाएंगे. प्रति शेयर नाममात्र कीमत 0.014 डॉलर (AED 0.051) है.
कुल 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री
लुलु रिटेल का प्रमुख शेयरधारक लुलु इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड में युसुफ अली का परिवार 80 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है. कंपनी की 25 प्रतिशत जारी शेयरों की बिक्री करेगा. इसमें कुल 2.582 बिलियन शेयर शामिल हैं, जिनकी प्रति शेयर नाममात्र कीमत $0.014 (AED 0.051) है. IPO के बाद युसुफ अली का परिवार लुलु रिटेल होल्डिंग्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा. इससे पहले, 2021 में युसुफ अली ने अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी (ADQ) को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी.
2024 में लुलु रिटेल की आय में वृद्धि
लुलु रिटेल ने 2024 के पहले छमाही में $3.9 बिलियन की आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है. 2023 में कंपनी की कुल वार्षिक आय $7.3 बिलियन तक पहुंची, जो 5.6 प्रतिशत की वृद्धि है.
भारत में लुलु मॉल्स का नेटवर्क
भारत में लुलु समूह के पास कोच्चि, बेंगलुरु, लखनऊ, कोयंबटूर, त्रिवेंद्रम, पलक्कड़, हैदराबाद और कालीकट में मॉल्स हैं, जो लुलु के बढ़ते भारतीय उपस्थिति को दर्शाता है. कोच्चि में स्थित लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है. यह 17 एकड़ में फैला है और इसमें चार विशाल मंजिलों पर 225 से अधिक स्टोर्स हैं. यहां 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के स्टोर्स हैं, और यह मॉल शानदार डाइनिंग, कैफे, और 9 स्क्रीन वाले सिनेमा जैसे अनुभव मुहैया करता है.
लुलु ग्रुप ने यूएई, सऊदी अरब (KSA), ओमान, कतर, कुवैत और बहरीन में रिटेल स्टोर्स का एक बड़ा नेटवर्क स्थापित किया है. 2023 में यह UAE का दूसरा सबसे बड़ा ग्रोसरी रिटेलर और ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत में सबसे बड़ा रिटेलर था. KSA में यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला और सबसे बड़ा पैन-GCC रिटेलर है.