बुलेट ट्रेन से जुड़ी कंपनी ला रही IPO, 23 सितंबर से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, GMP में शुरू हुई हलचल
ड्रोन से सर्वे करने में महारत रखने वाली यह कंपनी फिलहाल अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से भी जुड़ी है. कंपनी ने SME कैटेगरी में IPO लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी का इश्यू 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. बाजार से कंपनी कुल 40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
2008 में स्थापित मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड फोटोग्रामेट्री, LiDAR, GIS और ड्रोन व सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करके रिमोट सेंसिंग जैसी एडवांस्ड सर्वे टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है. ये तकनीकें रेलवे, सड़क, सिंचाई, खनन और बिजली क्षेत्रों में काम करती हैं. मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस माइनिंग, जल वितरण योजना, सैटेलाइट और हवाई सर्वेक्षण, डिजाइन और बाढ़ विश्लेषण जैसे काम करती है. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जैन का कहना है, “यह फंड हमारी टेक्नोलॉजिकल कैपेबिलिटी बढ़ाने और जियोस्पेशल सेक्टर में लीडरशिप मजबूत करने में मदद करेगा.”
कैसा है इश्यू का स्ट्रक्चर?
SME कैटेगरी की कंपनी Matrix Geo Solutions का IPO 23 सितंबर से खुलेगा. 98 से 104 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 39 लाख शेयरों के पूरी तरह फ्रेश इश्यू से कुल 40.19 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. Matrix Geo Solutions IPO 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन चलेगा. 26 सितंबर को शेयर्स का अलॉटमेंट होगा और 30 सितंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. लॉट साइज 1200 शेयर का होगा. रिटेल कैटेगगरी में न्यूनतम निवेश 2 लॉट के साथ 2,49,600 रुपये का करना होगा.
कंपनी के बड़े क्लाइंट और प्रोजेक्ट
कंपनी ने हिमालय से लेकर शहरी क्षेत्रों तक 27 भारतीय राज्यों में 1500 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. कंपनी की प्रमुख परियोजनाओं में अहमदाबाद और मुंबई के बीच भारत की पहली बुलेट ट्रेन, पुणे-मुंबई हाइपरलूप और अभिनव ड्रोन-आधारित पाइपलाइन निगरानी शामिल हैं. कंपनी के ग्राहकों में सरकारी एजेंसियां, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन और भारतीय रेलवे, NHAI, NTPC, GAIL, L&T ECC, अडानी समूह और टाटा प्रोजेक्ट्स जैसी निजी कंपनियां शामिल हैं.
कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
2008 में स्थापित Matrix Geo Solutions एडवांस सर्वे टेक्नोलॉजीज में काम करती है. कंपनी का फोकस ड्रोन और सैटेलाइट बेस्ड सर्वे पर है. इसके अलावा फोटोग्रामेट्री, LiDAR, GIS और रिमोट सेंसिंग पर काम करती है. कंपनी रेलवे, रोड, सिंचाई, माइनिंग और पावर सेक्टर में सेवाएं दे रही है. कंपनी का कहना है कि उसकी टेक्नोलॉजी क्लाइंट्स को स्मार्ट डिसीजन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट में मदद करती है.
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
IPO से मिले फंड का उपयोग कंपनी नए ड्रोन और सर्वे इक्विपमेंट खरीदने में करेगी. इसके अलावा एडवांस टेक्नोलॉजी अधिग्रहण पर भी रकम खर्च की जाएगी. इस कैपेक्स के अलावा कुछ रकम वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरी करने के लिए भी किया जाएगा. जबकि, बची हुए रकम सामान्य कॉर्पोरेट के कामकाज में लगाई जाएगी.
कैसी है कंपी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस?
Matrix Geo ने पिछले साल जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. FY25 (31 मार्च 2025 तक) कंपनी की कुल आय 22.19 करोड़ रुपये रही. वहीं, PAT 5.86 करोड़ रुपये रहा. जबकि, इससे पहले FY24 में इनकम 13.77 करोड़ और PAT ₹3.35 करोड़ रहे. इस तरह कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 61% और प्रॉफिट ग्रोथ 75% रही है.
इश्यू से पहले ही GMP में हलचल
इन्वेस्टरगेन के डाटा के मुताबिक 19 सितंबर से ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सोमवार 22 सितंबर को शाम 3:28 बजे GMP 13 रुपये रहा, जो अपर प्राइस बैंड 104 रुपये पर 12.50% के संभावित लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.