इस IPO के खुलने से पहले निवेशक गदगद, एक लॉट से ₹25000 का फायदा! जानें GMP और प्राइस बैंड
इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 रुपये चल रहा है. यानी अगर शेयर ऊपरी प्राइस बैंड 127 रुपये पर अलॉट होते हैं तो लिस्टिंग पर 152 रुपये तक का भाव देखने को मिल सकता है. इसका मतलब इंवेस्टर्स को लगभग 19.7 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. एक लॉट पर अनुमानित मुनाफा करीब 25,000 रुपये बनता है. Vivro Financial Services Pvt. Ltd. इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है.
Justo Realfintech IPO: Justo Realfintech का SME IPO 24 सितम्बर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 26 सितम्बर 2025 को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू से 63 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा जिसमें 0.50 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. IPO का प्राइस बैंड 120 रुपये से 127 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है. एक लॉट में 1000 शेयर होंगे. रिटेल इंवेस्टर को कम से कम 2000 शेयर यानी 2,54,000 रुपये लगाने होंगे. एक लॉट पर अनुमानित मुनाफा करीब 25,000 रुपये मिल सकता है.
Justo Realfintech IPO की लिस्टिंग
IPO का अलॉटमेंट 29 सितम्बर को फाइनल होगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है.
कंपनी प्रोफाइल
2019 में शुरू हुई Justo Realfintech एक फुल-सर्विस रियल एस्टेट मैंडेट कंपनी है. कंपनी पुणे, मुंबई, नाशिक, औरंगाबाद और कोल्हापुर जैसे शहरों में काम करती है.
इसका बिजनेस मॉडल डेवलपर्स के लिए एडवाइजरी, सेल्स स्ट्रैटेजी, मार्केटिंग, CRM और फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस देने पर आधारित है. कंपनी अब तक 8,15,000 लाख रुपये से ज्यादा वैल्यू की प्रॉपर्टीज बेच चुकी है, जिसमें 11,250 से अधिक यूनिट्स शामिल हैं. अगस्त 2025 तक कंपनी के पास 37 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का एक्टिव मैंडेट है.
कुछ अहम जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
इश्यू ओपनिंग डेट | 24 सितम्बर 2025 |
इश्यू क्लोजिंग डेट | 26 सितम्बर 2025 |
इश्यू प्राइस | 120.00 – 127.00 रुपये प्रति शेयर |
आईपीओ लिस्टिंग | बीएसई एसएमई (BSE SME) |
इश्यू टाइप | बुक बिल्ड इश्यू |
कुल इश्यू साइज | 63.00 करोड़ रुपये |
मार्केट मेकर के लिये आरक्षित | 3.19 करोड़ रुपये |
नेट इश्यू साइज | 59.82 करोड़ रुपये |
फ्रेश इश्यू | 59.82 करोड़ रुपये |
फेस वैल्यू | 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर |
प्रमोटर होल्डिंग प्री-IPO | 51.87% |
GMP और लिस्टिंग गेन का अनुमान
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 22 सितंबर तक मार्केट में इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 रुपये चल रहा है. यानी अगर शेयर ऊपरी प्राइस बैंड 127 रुपये पर अलॉट होते हैं तो लिस्टिंग पर 152 रुपये तक का भाव देखने को मिल सकता है. इसका मतलब इंवेस्टर्स को लगभग 19.7 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. एक लॉट पर अनुमानित मुनाफा करीब 25,000 रुपये बनता है.
बुर रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
Vivro Financial Services Pvt. Ltd. इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Purva Sharegistry (India) Pvt. Ltd. इश्यू का रजिस्टार है. कंपनी का मार्केट मेकर Rikhav Securities Ltd. है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.