Meesho-Aequs IPO की लिस्टिंग से पहले बड़ा झटका? ढहने लगा GMP, निवेशक की बढ़ी बेचैनी; जानें क्या हैं संकेत?
बाजार की निगाहें इस हफ्ते दो बड़े IPO पर टिक गई हैं. जोरदार सब्सक्रिप्शन के बावजूद ग्रे मार्केट में संकेत बदल रहे हैं, जिससे निवेशकों में उत्सुकता और हल्की घबराहट दोनों बढ़ी है. क्या लिस्टिंग दिन पर उम्मीद पूरी होगी या बाजार कुछ और कहानी सुनाएगा? पूरी जानकारी जानें.
शेयर बाजार में इस हफ्ते दो अहम लिस्टिंग्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho और एयरोस्पेस कंपनी Aequs के IPO की लिस्टिंग 10 दिसंबर को होनी है. लेकिन लिस्टिंग से ठीक पहले दोनों ही इश्यू के ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट आई है, जिससे निवेशकों की धड़कनें थोड़ी तेज हो गई हैं.
Meesho IPO: GMP में गिरावट, लेकिन उत्साह बरकरार
Meesho का IPO 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद हुआ था. निवेशकों का रिस्पॉन्स शानदार रहा, IPO कुल मिलाकर 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा बोली Qualified Institutional Buyers ने लगाई, जहां सब्सक्रिप्शन 123.34 गुना तक पहुंच गया. रिटेल निवेशकों की भी अच्छी दिलचस्पी रही और यह हिस्सेदारी 19.89 गुना भरी. हाई नेट-वर्थ निवेशकों की सक्रियता ने भी बाजार में ऊर्जा बनाए रखी, जिससे NII कैटेगरी 39.85 गुना सब्सक्राइब हुई.
कंपनी ने IPO के जरिए 5,421 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसका प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया और लिस्टिंग 10 दिसंबर को होने वाली है. हालांकि 4 दिसंबर को जहां Meesho का ग्रे मार्केट प्रीमियम 44.6 प्रतिशत पर था, वहीं अब यह गिरकर लगभग 38 प्रतिशत रह गया है. यानी लिस्टिंग से पहले तेजी की उम्मीद थोड़ी कम हुई है.
Aequs IPO: निवेशकों की नजर, पर GMP में ठंडी हवा
Aequs का IPO भी इसी तारीख में बंद और 10 दिसंबर को लिस्ट होना है. कंपनी ने इसमें कुल 921.81 करोड़ रुपये जुटाए, 5.40 करोड़ नए शेयर और 2.03 करोड़ शेयरों की बिक्री के माध्यम से.
इस इश्यू का प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये प्रति शेयर रखा गया और कर्मचारियों के लिए इसमें 11 रुपये की छूट भी दी गई. लेकिन Aequs के GMP में भी कमी देखने को मिली, 2 दिसंबर को जहां यह लगभग 37.5 प्रतिशत था, वहीं अब यह घटकर करीब 30 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: WakeFit IPO का पहला दिन: तेज GMP के बीच एक्सपर्ट ने निवेशकों को किया सचेत, जानें क्या है इसमें दम?
लिस्टिंग के पहले बाजार का मूड थोड़ा सतर्क
दोनों IPO में सब्सक्रिप्शन बेहद मजबूत रहा, लेकिन ग्रे मार्केट में प्रीमियम का फिसलना संकेत देता है कि लिस्टिंग के दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आम निवेशक अब 10 दिसंबर की सुबह का इंतजार कर रहे हैं कि क्या लिस्टिंग उम्मीदों पर खरी उतरेगी या शुरुआती कारोबार में दबाव देखने को मिलेगा?
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.