ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ला रही IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किए पेपर, 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
ई-कॉमर्स कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए कंपनी ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए रकम जुटाएगी, इसमें ओएफएस की भी पेशकश शामिल की जा सकती है. तो क्या करती है कंपनी, कितने शेयरों की होगी पेशकश जानें डिटेल.
Meesho IPO: देश की तेजी से उभरती ई-कॉमर्स कंपनी Meesho जल्द ही मार्केट में अपना IPO उतारने वाली है. सॉफ्टबैंक जैसे दिग्गज निवेशक के समर्थन वाली इस कंपनी ने गुपचुप तरीके से बाजार नियामक यानी SEBI को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP दाखिल किया है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक मीशो ने फ्रेश इश्यू के जरिए ये रकम जुटाएगा. इसके लिए हाल ही में बोर्ड ने मंजूरी दी है. माना जा रहा है कि IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा भी शामिल हो सकता है. बता दें पिछले हफ्ते 25 जून को हुई EGM में मीशो के शेयरधारकों ने इस IPO को हरी झंडी दिखाई थी. मीशो ने अपनी रणनीति को और मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया है.
कंपनी ने बदला नाम
कंपनी ने अपनी अमेरिकी यूनिट मीशो इंक को भारत में फाशनियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिला लिया. इतना ही नहीं, 13 मई 2025 को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के तहत फाशनियर का नाम बदलकर मीशो प्राइवेट लिमिटेड कर दिया. इस बदलाव के जरिए मीशो भारत में अपने ब्रांड को और मजबूत करना चाहता है. साथ ही इसे एक व्यापक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के तौर पर स्थापित करना चाहता है. मीशो के सह-संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे को भी शेयरधारकों ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. अब वे कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे.\
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के कमबैक पर ग्रहण! उन पर भी लटकी एक्शन की तलवार, SBI का कदम ऐसे डालेगा असर
शैडोफैक्स भी रेस में शामिल
मीशो के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स भी IPO की दौड़ में शामिल हो गई है. इस कंपनी ने भी हाल ही में ड्राफ्ट IPO पेपर्स सेबी के पास जमा किए हैं. शैडोफैक्स 2,000-2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें नई शेयरों की बिक्री के साथ-साथ OFS का हिस्सा भी शामिल होगा. कंपनी ने सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने सेबी और स्टॉक एक्सचेंज के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस प्री-फाइल किया है. यह IPO मुख्य बोर्ड पर इक्विटी शेयरों की पेशकश के लिए है.