आज खुलेगा Mobikwik का IPO, GMP पहुंचा 400, केवल तीन दिन मिलेगा निवेश का मौका

Mobikwik Systems Limited का आईपीओ आज बाजार में खुलने को तैयार है. अगर आप भी मोबिक्विक के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं, तो इन महत्वपूर्ण तारीखों और प्राइस बैंड पर नजर रखें.

Mobikwik IPO सब्‍सक्रिप्‍शन का दूसरा दिन Image Credit: Money9 Live

फिनटेक कंपनी One Mobikwik Systems Limited का (IPO) आज भारतीय बाजार में ओपल हो रहा है. खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. निवेशक इस पब्लिक इश्यू के लिए आज सुबह 10 बजे से बोली लगा सकते हैं. यह इश्यू 13 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.अगर आप इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो ये जरूरी जानकारी जान लें.

आईपीओ की डिटेल्स

मोबिक्विक ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 572 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. निवेशक लॉट में आवेदन कर सकते हैं और एक लॉट में 53 शेयर होंगे. इस पब्लिक इश्यू के लिए कैपिटल एडवाइजर्स को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

अहम तारीखें

मोबिक्विक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक खुलेगा.
शेयर आवंटन की संभावित तारीख 14 दिसंबर 2024 है. अगर इसमें देरी होती है, तो आवंटन की घोषणा 16 दिसंबर 2024 तक हो सकती है.
यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. संभावित लिस्टिंग की तारीख 18 दिसंबर 2024 है.

GMP

बाजार में खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ धमाल मचा रहा है. 11 दिसंबर की सुबह 7.39 बजे तक शेयर 136 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यह 279 रुपये के आईपीओ प्राइस में लगभग 49 फीसदी की बढ़त को दिखाता है. लिहाजा इसके 415 रुपये पर लिस्‍ट होने का अनुमान है.

कंपनी के बारे में जानकारी

मोबिक्विक एक फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों और व्यापारियों को डिजिटल सेवाएं मुहैया करता है. वित्त वर्ष 2024 (FY24) तक कंपनी ने अपने राजस्व में 59 फीसदी सालाना बढ़त दर्ज की, जबकि इसका शुद्ध लाभ (PAT) 117 फीसदी बढ़ा. कंपनी निवेश, बीमा जैसे अन्य वित्तीय सेवाओं को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ने की योजना बना रही है जिससे भविष्य में इसका रेवेन्यू और मुनाफा और बढ़ने की संभावना है. इस आईपीओ के जरिए मोबिक्विक का बाजार पूंजीकरण 2295.45 करोड़ रुपये होगा. कंपनी ने अब तक अपनी टॉप-लाइन में लगातार सुधार किया है और FY24 तक बेहतर प्रदर्शन दिखाया है.

मोबिक्विक अपने प्लेटफॉर्म पर सभी वित्तीय सेवाओं को जोड़कर डिजिटल फिनटेक स्पेस में अपनी जगह मजबूत करने की योजना बना रही है. इस आईपीओ में निवेशक कंपनी के बढ़ते ट्रेंड्स और डिजिटल फिनटेक इंडस्ट्री की संभावनाओं के चलते रुचि दिखा सकते हैं.