हेल्थकेयर सेक्टर की यह कंपनी ला रही IPO, BSE से DRHP फाइल करने की मिली मंजूरी; 8 राज्यों में फैला है नेटवर्क

हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी अपना IPO लाने जा रही है. कंपनी को BSE से DRHP दाखिल करने की मंजूरी मिल गई है. इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल चिकित्सा उपकरणों की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, बकाया उधारों के भुगतान और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.

मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड IPO Image Credit: AI/canva

Modern Diagnostic & Research Centre Limited IPO: डायग्नोस्टिक और हेल्थकेयर टेस्ट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने शुक्रवार, 12 सितंबर को इसकी जानकारी दी. इस IPO के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, बकाया उधारों के भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए धन जुटाना है.

क्या करती है कंपनी

मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड एक डायग्नोस्टिक सर्विस प्रोवाइडर है, जो एनाटॉमिकल पैथोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, फॉरेंसिक पैथोलॉजी और मॉलिक्यूलर पैथोलॉजी जैसे क्षेत्रों में हेल्थकेयर टेस्ट उपलब्ध कराती है. इसके अलावा, कंपनी रेडियोलॉजी सर्विस भी प्रदान करती है, जिसमें डायग्नोस्टिक और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी शामिल हैं.

इनमें X-Ray, CT Scan, MRI, अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर, CBCT, मैमोग्राफी और BMD जैसी सर्विस शामिल हैं. कंपनी के पास देश के आठ राज्यों में 21 सेंटर हैं, जिनमें 17 लेबोरेट्री और चार डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं.

41,00,000 नए इक्विटी शेयर जारी करने का प्लान

कंपनी अपने IPO के तहत 41,00,000 नए इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बना रही है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगा. इस इश्यू के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि MUFg इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेगा. DRHP दाखिल होने के बाद इस IPO के बारे में और विस्तृत जानकारी सामने आएगी.

इन जगहों पर करेगी फंड का इस्तेमाल

मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर इस IPO से प्राप्त फंड का इस्तेमाल अपने डायग्नोस्टिक केंद्रों और प्रयोगशालाओं के लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरण खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, बकाया उधारों के पुनर्भुगतान और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

यह कदम कंपनी को अपनी सेवाओं का विस्तार करने और ऑपरेशनल कैपेसिटी बढ़ाने में मदद करेगा. हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए, मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का यह IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक