IPO खुलने से पहले ही 82% उछला GMP, अडानी ग्रुप है क्लाइंट; साइबर सिक्योरिटी के बढ़ते बाजार से जुड़ी है कंपनी

इस कंपनी का IPO 15 सितंबर को खुल रहा है और 17 सितंबर को बंद होगा. कंपनी 38.99 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इश्यू का प्राइस बैंड 183-193 रुपये तय किया गया है और इसमें 600 शेयरों का एक लॉट शामिल है. जानें डिटेल में.

TechD Cybersecurity IPO में दांव लगाने का मौका Image Credit: @Canva/Money9live

TechDefence Labs IPO GMP Surges: प्राइमरी बाजार का माहौल अगले सप्ताह काफी दिलचस्प होने वाला है. IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को कई इश्यू में दांव लगाने का मौका मिलने वाला है. हालांकि, मौजूदा समय में दो SME आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. लेकिन हम एक अपकमिंग आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू सोमवार यानी 15 सितंबर को खुलने वाला है. इश्यू का नाम TechDefence Labs (TecD Cybersecurity) है. इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट पर दमदार लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. आइए आईपीओ के बारे में जानकारी के साथ-साथ इसके जीएमपी के बारे में भी बताते हैं.

क्या है IPO की जानकारी?

38.99 करोड़ रुपये वाला ये इश्यू सोमवार, 15 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद हो जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 183 रुपये से 193 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू साइज में से 1.96 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व है. यानी नेट पब्लिक इश्यू 37.03 करोड़ रुपये है. आईपीओ के एक लॉट में 600 शेयर शामिल हैं. वहीं, शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के बाद शेयरों का आवंटन 18 सितंबर को हो सकता है. वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 22 सितंबर को NSE SME पर हो सकती है.

क्या है GMP का हाल?

इश्यू खुलने से पहले ही IPO का GMP दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मौजूदा आंकड़ों की माने को इश्यू 81.87 फीसदी के मुनाफे के साथ 351 रुपये पर हो सकता है. यानी मौजूदा जीएमपी 158 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 100 रुपये प्रीमियम के संकेत के साथ शुरू हुआ GMP अभी 158 रुपये पर पहुंच गया है. आसान भाषा में समझें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 158 रुपये और प्रति लॉट 94,800 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

क्या करती है कंपनी?

TechDefence Labs Solutions Limited, जिसकी स्थापना जनवरी 2017 में हुई थी, एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो दुनियाभर की कंपनियों के डिजिटल डाटा और एसेट्स को सुरक्षित रखने का काम करती है. यह कंपनी एंड-टू-एंड सिक्योरिटी सर्विसेज प्रदान करती है ताकि बिजनेस ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रह सकें. इसके सर्विस पोर्टफोलियो में MSSP सॉल्यूशंस, साइबर प्रोग्राम मैनेजमेंट, वल्नरेबिलिटी असेसमेंट और पेनिट्रेशन टेस्टिंग (VAPT), कंप्लायंस सर्विसेज, स्पेशलाइज्ड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस और स्टाफ ऑग्मेंटेशन शामिल हैं.

कंपनी लगातार सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (SOC) सेवाओं के जरिए साइबर हमलों पर नजर रखती है और तुरंत रिस्पॉन्स देती है. साथ ही, यह कंसल्टिंग और डोमेन ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी आयोजित करती है ताकि प्रोफेशनल्स को लेटेस्ट साइबर सिक्योरिटी स्किल्स और तकनीकों की जानकारी मिल सके. इसके क्लाइंट्स में अडानी ग्रुप, जेनसर टेक्नोलॉजीज, एस्ट्रल लिमिटेड, केडिया कैपिटल और इंटरनेशनल कंपनियां जैसे ETO GRUPPE और IQM Corporation शामिल हैं. 30 जून 2025 तक कंपनी में 147 कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिजली के तार बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 18 सितंबर से बिडिंग, GMP भागा; 16800 मुनाफे का संकेत

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories