SEBI चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा NSE का IPO, NOC की प्रक्रिया शुरू, जानें कहां है इश्यू

सेबी के प्रमुख तुहीन कांत पांडे ने कहा है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के IPO के लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद NSE को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. यह भारत के सबसे बड़े शेयर बाजारों में से एक है.

कब आएगा NSE IPO, क्‍यों अनलिस्‍टेड मार्केट में है इसका जलवा Image Credit: money9

NSE IPO: भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. सेबी के प्रमुख तुहीन कांत पांडे ने कहा है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के IPO के लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद NSE को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. यह भारत के सबसे बड़े शेयर बाजारों में से एक है. इसकी IPO की योजना लगभग दस साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन कुछ नियामक समस्याओं के कारण यह रुक गई थी.

बड़े स्तर पर IPO लाने की तैयारी

दरअसल, जब NSE अपने IPO की तैयारी कर रहा था, तब SEBI ने एक जांच शुरू की थी. इस जांच में आरोप था कि कुछ ब्रोकर्स को NSE के को-लोकेशन सर्वर तक अनुचित पहुंच दी गई थी, जिससे उन्हें दूसरों की तुलना में तेजी से ट्रेड करने का फायदा मिला. पिछले एक साल में NSE ने अपनी IPO योजना को फिर से शुरू किया है. इस बार वे और बड़े स्तर पर IPO लाने की तैयारी कर रहे हैं. NSE के नए MD और CEO अशिष्कुमार चौहान सेबी के साथ मिलकर बाकी समस्याओं को हल करने में जुटे हैं.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, NSE ने को-लोकेशन और अन्य विवादों को सुलझाने के लिए सेबी को 1,388 करोड़ रुपये का सेटलमेंट ऑफर किया है. सेबी से NOC मिलने के बाद NSE को IPO के लिए नए दस्तावेज तैयार करने में चार से पांच महीने लगेंगे. इसके बाद सेबी को इन दस्तावेजों की जांच में दो से तीन महीने और लग सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो विशेषज्ञों का मानना है कि NSE का IPO साल 2026 की शुरुआत में, यानी वित्तीय वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में आ सकता है.

NSE की वित्तीय ताकत

NSE के पास कैश इक्विटी में 94% हिस्सेदारी, इक्विटी इंडेक्स फ्यूचर्स में 99% हिस्सेदारी और इक्विटी इंडेक्स ऑप्शंस प्रीमियम में 88% हिस्सेदारी है. वित्तीय वर्ष 2025 में NSE की कुल आय 19,177 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा है. इसका नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 12,188 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 74% का एबिटा मार्जिन और 45% का रिटर्न ऑन इक्विटी है.

वर्तमान में NSE के शेयर की कीमत अनलिस्टेड मार्केट में लगभग 2,050 रुपये है. इस आधार पर इसकी मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ रुपये है. अगर यह आईपीओ आता है, तो यह भारत के शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़े IPO में से एक होगा. निवेशकों के लिए यह एक बड़ा अवसर हो सकता है, क्योंकि NSE न केवल भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है, बल्कि यह वित्तीय रूप से भी बहुत मजबूत है.

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.