27 साल पुरानी रेलवे कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 65.32 गुना सब्‍सक्राइब, GMP दे रहा ₹166000 मुनाफे का सिग्‍नल

रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्‍ट्स के लिए काम करने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology का IPO आजकल मार्केट में छाया हुआ है. 11 सितंबर से खुला ये आईपीओ 15 सितंबर को बंद होगा. अभी तक इसे सब्‍सक्रिप्‍शन में निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिला है. इसका GMP भी तगड़े मुनाफे का सिग्‍नल दे रहा है. तो क्‍यों इस आईपीओ पर टूटे निवेशक, देखें डिटेल.

airfloa rail technology ipo के GMP ने पकड़ी रफ्तार, सब्‍सक्रिप्‍शन भी दमदार Image Credit: money9

Airfloa Rail Technology IPO: रेलवे सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology इनदिनों SME आईपीओ बाजार में जबरदस्त सुर्खियां बंटोर रही है. 27 साल पुरानी ये रेलवे कंपनी आईपीओ के जरिए ₹91 करोड़ जुटाने की प्‍लानिंग कर रही है. 11 सितंबर से खुले इस पब्लिक इश्यू को निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है. यही वजह है कि लोग इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रे मार्केट में भी इसकी जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. यही वजह है कि इसका GMP फर्राटे भर रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो 15 सितंबर आखिरी मौका होगा. इस दिन सब्‍सक्रिप्‍शन विंडो बंद होगी.

रेलवे और मेट्रो के लिए करती है काम

Airfloa Rail Technology की स्‍थापना 1998 में हुई थी. यानी 27 साल पुरानी ये कंपनी रेलवे सेक्‍टर में अपना दबदबा बढ़ा रही है. ये कंपनी रेलवे के रोलिंग स्टॉक कंपोनेंट्स बनाती है और साथ ही मेट्रो सिस्टम्स के लिए टर्नकी इंटीरियर फर्निशिंग प्रोजेक्ट्स भी संभालती है. यह एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में कॉम्प्लिकेटेड कंपोनेंट्स भी बनाती है. कंपनी वंदे भारत एक्सप्रेस, RRTS कोच, स्पेशल ‘विस्टाडोम’ कोच और आगरा-कानपुर मेट्रो जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी है.

सब्‍सक्रिप्‍शन है दमदार

Airfloa Rail Technology के आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन में बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 12 सितंबर, 2025 शाम 5:05 बजे तक यह आईपीओ 65.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जिसमें रिटेल निवेशक कैटेगरी में 97.43 गुना, QIB श्रेणी में 0.72 गुना और NII कैटेगरी में 76.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यानी इस आईपीओ को 43,29,000 शेयरों के मुकाबले 28,27,80,000 बोलियां मिली हैं.

GMP दे रहा तगड़ी कमाई का मौका

Airfloa Rail Technology IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी उड़ान भर रहा है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 13 सितंबर की सुबह 5:58 बजे इसका GMP ₹166 दर्ज किया गया. यानी इसमें प्रति शेयर 118.57% लिस्टिंग गेन का अनुमान है. इस लिहाज से ये 140 रुपये के प्राइस बैंड से बढ़कर ₹306 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यानी इसमें ₹166000 कमाई का मौका रहेगा.

यह भी पढ़ें: GMP मचा रहा धमाल, 81.87% लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद! विजय केडिया का इस IPO में लगा दांव, Adani, Torren भी क्‍लाइंट

IPO से जुड़ी खास बातें

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.