64 गुना सब्सक्राइब हुआ Dev Accelerator IPO, क्या आपने भी लगाया है दांव? जानें अलॉटमेंट का कितना है चांस

Dev Accelerator IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 64 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 164.71 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया, जिससे अलॉटमेंट के चांस बेहद कम हो गए हैं. 143.35 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस बैंड 56–61 रुपये तय था. अलॉटमेंट की संभावित तारीख 15 सितंबर 2025 और लिस्टिंग 16 सितंबर 2025 है.

देव एक्सेलरेटर आईपीओ का जीएमपी. Image Credit: Getty image

Dev Accelerator IPO: भारतीय IPO मार्केट में 12 सितंबर को बंद हुए Dev Accelerator IPO की खूब चर्चा हुई. निवेशकों ने इसमें जमकर खरीदारी की और इसे करीब 64 गुना सब्सक्राइब किया गया. 143.35 करोड़ रुपये का यह इश्यू 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद निवेशकों की नजर अब अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आपने भी इसमें दांव लगाया है तो आपको शेयर मिलने के कितने चांस हैं. साथ ही जानेंगे कि इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Dev Accelerator IPO: जबरदस्त हुआ सब्सक्रिप्शन

Dev Accelerator IPO को 1,31,47,075 शेयरों के मुकाबले 84,10,18,940 शेयरों की बोली प्राप्त हुई है. इस तरह यह IPO 63.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा हलचल रिटेल कैटेगरी में देखने को मिली, जहां 164.71 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं, Non-Institutional Investors (NII) कैटेगरी में 87.97 गुना और Qualified Institutional Buyers (QIB) कैटेगरी में 20.30 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.

Dev Accelerator IPO: रिटेल इनवेस्टर्स को कितना है अलॉटमेंट का चांस

Dev Accelerator IPO को रिटेल कैटेगरी में 164.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ऐसे में सवाल उठता है कि रिटेल निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का कितना चांस है. इसका लॉट साइज 235 शेयर (1 लॉट) का था. इस तरह देखें तो रिटेल निवेशकों को एक लॉट अलॉटमेंट का चांस लगभग 0.607 फीसदी है. यानी 165 लोगों ने अगर एक-एक लॉट के लिए आवेदन किया है तो उनमें से सिर्फ 1 व्यक्ति को अलॉटमेंट होगा. हालांकि यह संख्या अनुमानित है, क्योंकि कई निवेशक मल्टीपल लॉट भी लगाते हैं.

Dev Accelerator IPO: कब होगी लिस्टिंग

Dev Accelerator IPO के अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर टिकी हुई है. इसका अलॉटमेंट 15 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 16 सितंबर 2025 है. इस IPO का प्राइस बैंड 56–61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

Dev Accelerator IPO: कैसा है GMP का हाल

Dev Accelerator IPO के GMP में पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 10 रुपये है. यानी यह अपने प्राइस 61 रुपये के मुकाबले 71 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 16.39 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. GMP के अनुसार रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर करीब 2,350 रुपये मुनाफा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: हेल्थकेयर सेक्टर की यह कंपनी ला रही IPO, BSE से DRHP फाइल करने की मिली मंजूरी; 8 राज्यों में फैला है नेटवर्क

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.