60% GMP के साथ आग लगा रहा ये IPO, 22 जुलाई से खुलेंगे सब्सक्रिप्शन के दरवाजे; जानें क्या है प्राइस बैंड

Monarch Surveyors & Engineering का SME IPO 22 जुलाई को खुलेगा और 24 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा. ग्रे मार्केट में यह IPO 60 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि निवेशकों को आईपीओ की लिस्टिंग के साथ ही बंपर मुनाफा हो सकता है. जानें विस्तार में.

IPO Image Credit: @FreePik

Monarch Surveyors SME IPO GMP Surges: प्राइमरी मार्केट में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह भी कई इश्यू से भरा हुआ होने वाला है. इस सप्ताह (21 जुलाई से शुरू हफ्ता) कुल 11 कंपनियां अपने इश्यू के साथ बाजार में दस्तक देने वाली हैं. इसमें मेनबोर्ड और SME- दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. इनमें से 3 कंपनियों के इश्यू आज से दांव लगाने के लिए खुल भी गए हैं. लेकिन हम बात कर रहे हैं कल यानी मंगलवार, 22 जुलाई को खुलने वाले SME IPO के बारे में. नाम है, Monarch Surveyors & Engineering. इश्यू जारी होने से पहले ही ग्रे मार्केट में ये आईपीओ धूम मचा रहा है. आइए विस्तार से आईपीओ, इसके GMP और बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं.

क्या है GMP का हाल?

21 जुलाई, शाम 6 बजे तक मोनार्क सर्वेवर्स का जीएमपी तगड़ा मुनाफे का संकेत दे रहा है. ग्रे मार्केट के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 60.80 फीसदी मुनाफे के साथ हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 152 रुपये का मुनाफा हो सकता है. कंपनी की ओर से तय प्राइस बैंड के मुकाबले कंपनी की लिस्टिंग 402 रुपये पर होने की संभावना है.

IPO की जानकारी

93.75 करोड़ रुपये का ये इश्यू 22 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. निवेशकों के पास दांव लगाने के लिए गुरुवार, 24 जुलाई तक का समय होगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. इसमें कंपनी ने मार्केट मेकर्स के लिए 5.18 करोड़ रुपये रिजर्व रखा है. शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई और इश्यू की लिस्टिंग 29 जुलाई को हो सकती है. इश्यू के लिए कंपनी ने 237 रुपये से 250 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

कौन कितना लगा सकता है दांव?

एक लॉट में 600 शेयर शामिल होने वाले हैं. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 1 और ज्यादा से ज्यादा 2 ही लॉट की खरीदारी कर सकता है. इसके लिए उन्हें 1,42,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं दूसरी कैटेगरी के निवेशक 3 लॉट से 7 लॉट तक के लिए बोली लगा सकते हैं.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

अवधि समाप्त31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
कुल संपत्ति148.06 करोड़102.12 करोड़64.51 करोड़
रेवेन्यू155.66 करोड़141.27 करोड़72.72 करोड़
नेट प्रॉफिट (PAT)34.83 करोड़30.01 करोड़8.59 करोड़
EBITDA51.10 करोड़42.78 करोड़11.68 करोड़
नेट वर्थ108.80 करोड़73.97 करोड़43.96 करोड़
रिजर्व और सरप्लस98.40 करोड़73.88 करोड़43.88 करोड़
कुल उधारी14.29 करोड़12.96 करोड़8.37 करोड़

क्या करती है कंपनी?

कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई थी. Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd एक सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है. यह कंपनी टोपोग्राफिक टेस्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, डिजाइन और इंजीनियरिंग, जियो-टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन, लैंड एक्विजिशन, GIS मैपिंग जैसे तमाम सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी ने रेलवे, सड़क, पोर्ट्स और ऑयल व गैस जैसे तमाम सेक्टरों में सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं.

ये भी पढ़ें- 24 जुलाई से खुलेगा होटल सेक्टर की इस कंपनी का IPO, 659 करोड़ जुटाने की प्लानिंग; जानें क्या है GMP का हाल

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.