रुकने का नाम नहीं ले रहा इस IPO का GMP, 21 जुलाई को होगी लिस्टिंग; SBI सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने कहा था सब्सक्राइब करो
Anthem Biosciences IPO का सब्सक्रिप्शन बंद होने के बावजूद इसका GMP लगातार तेज बना हुआ है. निवेशकों को लिस्टिंग पर 31 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है. यह आईपीओ 21 जुलाई को लिस्ट होने जा रहा है और इसमें रिटेल निवेशकों को दमदार फायदा हो सकता है. कई ब्रोकरेज फर्म्स ने इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी.
Anthem Biosciences IPO: सोमवार से नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलना शुरू हो जाएंगे. वहीं कुछ IPO का सब्सक्रिप्शन तो बंद हो गया है लेकिन GMP में अभी भी उछाल जारी है. Anthem Biosciences IPO का सब्सक्रिप्शन तो बंद हो गया है लेकिन इसके GMP में तेजी अभी भी बनी हुई है. वहीं इस IPO को कई ब्रोकरेज फर्म ने लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह भी दी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी लिस्टिंग कब होने वाली है और GMP का क्या हाल है.
Anthem Biosciences IPO: डिटेल्स
Anthem Biosciences IPO 3,395.79 करोड़ रुपये का है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ. इसका अलॉटमेंट की तारीख 17 जुलाई थी वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 21 जुलाई यानी सोमवार है. इस IPO का फिक्स्ड प्राइस 570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 26 शेयर हैं, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को 14,040 रुपये खर्च करने पड़े हैं. इस IPO को दमदार सब्सक्रिप्शन मिला था और इसे 67.42 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
ब्रोकरेज ने कहा सब्सक्राइब करो
Anthem Biosciences IPO को लेकर SBI सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. दोनों ही ब्रोकरेज फर्म ने इसकी मजबूत पाइपलाइन, कंपनी की लगातार बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी और मजबूत फाइनेंस के आधार पर लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करने को कहा था.
क्या है GMP का हाल
Anthem Biosciences IPO के GMP में लगातार तेजी बनी हुई है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 177 रुपये है, जिसे अंतिम बार 20 जुलाई को 08:53 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 570 रुपये के मुकाबले 747 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 31.05 फीसदी की मजबूत लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
क्या है फायदे का गुणा-गणित
Anthem Biosciences IPO का प्राइस बैंड 570 रुपये है. वहीं खुदरा निवेशकों ने इस पर 14,040 (26 शेयर) रुपये लगाए हैं. अगर यह अपने GMP 177 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को 5,382 रुपये का फायदा हो सकता है.
मजबूत है फाइनेंस
Anthem Biosciences Ltd. ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मजबूत प्रदर्शन करते हुए अपना रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़ाकर 1,930.29 करोड़ रुपये कर लिया है, जो पिछले वर्ष (1,483.07 करोड़ रुपये) से काफी अधिक है. साथ ही, कंपनी का PAT भी 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 451.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इस दौरान कंपनी की कुल एसेट 2,807.58 करोड़ रुपये, EBITDA 683.78 करोड़ रुपये और नेट वर्थ 2,409.86 करोड़ रुपये रही है. इसके अलावा, कंपनी ने अपने कर्ज को 232.53 करोड़ रुपये से घटाकर 108.95 करोड़ रुपये कर लिया है.
यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही SBI सिक्योरिटीज ने दी AVOID रेटिंग, 23 जुलाई को दस्तक देगा 700 करोड़ का ये IPO; GMP में है तेजी
क्या करती है कंपनी
Anthem Biosciences Limited की स्थापना 2006 में हुई थी. यह Contract Research, Development और Manufacturing (CRDMO) कंपनी है जो दवाओं की खोज, विकास और उत्पादन में अग्रणी है. यह कंपनी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर आधारित है और दुनिया भर की बायोटेक फर्मों तथा बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है.
कंपनी Fermentation-आधारित विशेष API (Active Pharmaceutical Ingredient) बनाती है. 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास 170 Discovery Projects (284 Synthesized Molecules), 132 शुरुआती चरण के प्रोजेक्ट्स, 16 अंतिम चरण के प्रोजेक्ट्स (10 Molecules), और 13 Commercial Manufacturing Projects शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.