Urban Company को कौन चलाता है, जिसके GMP ने मचाया गदर, 59 शहरों में कारोबार, जानें फाइनेंशियल में कितना दम
घर-घर तमाम तरह की सर्विस मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर से खुलेगा. इसमें 12 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है. इसका जीएमपी अनलिस्टेड मार्केट में पहले ही गदर मचा रहा है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसके मालिक से लेकर कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में यहां जानें डिटेल.
Urban Company IPO: देश की प्रमुख होम सर्विस कंपनी Urban Company अब शेयर बाजार में एंट्री लेने जा रही है. कंपनी 10 सितंबर को अपना ₹1,900 करोड़ का IPO लॉन्च करने जा रही है, जो 12 सितंबर तक खुला रहेगा. मार्केट में एंट्री से पहले ही इसका GMPअनलिस्टेड मार्केट में तहलका मचा रहा है, जो बेहतर मुनाफे का सिग्नल दे रहा है. मगर क्या आपको पता है ब्यूटी सर्विस से लेकर घर-घर के जरूरी कामों की सुविधाएं देने वाली इस कंपनी को आखिर चलाता कौन है. यानी इसका मालिक कौन है. साथ ही अगर आप इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी में कितना दम है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
कौन है Urban Company के मालिक?
Urban Company के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अभिराज सिंह बहल (Abhiraj Singh Bhal) ने 2014 में इस कंपनी की नींव रखी थी. अभिराज को उनके बिजनेस लीडरशिप के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं. इनमें IIM अहमदाबाद का यंग एल्यूमनी एचीवर अवार्ड 2020, और NASSCOM टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम की ओर से दिया गया Entrepreneur ऑफ द ईयर 2020 शामिल है. इसके अलावा भी उन्हें ढेरों पुरस्कार मिल चुके हैं. उनकी लीडरशिप में तब से लेकर अब तक कंपनी ने भारत और UAE के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में भी अपनी सेवाएं शुरू की हैं. यह मोबाइल ऐप बेस्ड प्लेटफॉर्म ब्यूटी सर्विस, मसाज थेरेपी, प्लंबिंग, अप्लायंस रिपेयर जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराता है.
48,000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स का नेटवर्क
Urban Company अब तक 59 शहरों और 4 देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है. कंपनी के पास लगभग 48,000 से ज्यादा सर्विस प्रोफेशनल्स का नेटवर्क मौजूद है. इसके अलावा कंपनी के 13 मिलियन यानी 1.3 करोड़ कस्टमर्स हैं.
GMP भर रहा फर्राटा
अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके लिए शेयर की कीमत ₹98 से ₹103 प्रति शेयर के बीच तय की गई है. इसके शेयर 17 सितंबर को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे, लेकिन लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP फर्राटा भर रहा है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 9 सितंबर की सुबह 11:56 बजे तक ₹35 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड से 33.98% बढ़कर ₹138 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. 8 दिन पहले यानी 2 सितंबर को इसका जीएमपी महज 10 रुपये था.
यह भी पढ़ें: Urban Company IPO: 8 दिनों में ₹10 से ₹35 पहुंचा GMP, ₹5075 लिस्टिंग गेन के संकेत, कल से दांव लगाने का मौका
कैसी है फाइनेंशियल सेहत?
वित्त वर्ष 2024-25 में Urban Company ने ₹239.8 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि पिछले साल कंपनी को ₹92.7 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी की ऑपरेशनल कमाई 38.2% बढ़कर ₹1,144.5 करोड़ हो गई है. यह ग्रोथ भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी के विस्तार की वजह से हुई है. इसके मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा ₹211 करोड़ के डिफर्ड टैक्स एसेट की मान्यता से आया है. साथ ही कंपनी ने खर्चों में कटौती और बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के दम पर यह मुनाफा दर्ज किया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.