Amanta Healthcare IPO: 82 गुना का धमाकेदार सब्‍सक्रिप्‍शन, आज लिस्टिंग पर नजर, GMP पड़ा सुस्‍त, क्‍या हो पाएगी कमाई

Amanta Healthcare के शेयर 9 सितंबर को NSE, BSE दोनों प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होंगे. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों का प्‍यार हासिल करने वाली कंपनी की लिस्टिंग पर सबकी नजरे हैं. हालांकि ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से सुस्‍त है, ऐसे में देखना होगा कि ये लिस्टिंग पर कितनी कमाई कराता है.

Amanta Healthcare IPO Image Credit: money9

Amanta Healthcare IPO Listing: फार्मास्यूटिकल कंपनी Amanta Healthcare Ltd के शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. कंपनी के IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. जिसके चलते ये आखिरी दिन तक 82 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ था. आज यानी 9 सितंबर को बाजार में इसकी एंट्री होगी. इसलिए निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है, लेकिन इसके सुस्‍त पड़े GMP ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. अब देखना होगा कि क्‍या निवेशकों को बेहतर मुनाफा मिल पाता है या नहीं.

Amanta Healthcare के शेयर आज दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्‍ट होंगे. ये IPO को 1 से 3 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुला था. जबकि अलॉटमेंट 4 सितंबर को फाइनल हुआ. कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल ₹126 करोड़ जुटाए हैं, जो कि पूरी तरह से नए जारी किए गए 1 करोड़ शेयर थे. इस IPO का प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर रखा गया था.

IPO सब्सक्रिप्शन का जबरदस्त रुझान

यह भी पढ़ें: ये रेलवे कंपनी 3:5 रेशियो में बांटेगी बोनस शेयर, 2110% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न, मुकुल अग्रवाल समेत इन दिग्‍गजों का है दांव

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से टूटी उम्मीदें

अनलिस्‍टेड मार्केट में Amanta Healthcare आईपीओ के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से खास नहीं है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 9 सितंबर की सुबह तक इसका GMP ₹9 प्रति शेयर दर्ज किया गया. इसका मतलब यह है कि शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹135 के आसपास रहेगा, जो IPO प्राइस ₹126 से लगभग 7.14% ज्‍यादा है. इस लिहाज से निवेशकों को ज्‍यादा मुनाफे की उम्‍मीद कम है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

इस IPO के लिए Beeline Capital Advisors Pvt. Ltd. को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd. कंपनी का रजिस्ट्रार है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.