₹3627 करोड़ का ऑर्डर बुक! 41 प्रोजेक्ट हो चुके हैं पूरे, अब ₹450 करोड़ IPO के लिए SEBI के पास पहुंची ये इंफ्रा कंपनी
दिल्ली की इस कंपनी ने सेबी के पास 450 करोड़ रुपये के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी अब तक 41 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है और 3627 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ 1500 लेन किमी से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. जानें क्या है आईपीओ के पैसों की प्लानिंग.
Shivalaya Construction IPO SEBI DRHP: दिल्ली की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Shivalaya Construction ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं. कंपनी अपने कर्ज को कम करने और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए IPO लाने की तैयारी में है. इश्यू के जरिए कंपनी 450 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही तरह के इश्यू शामिल होंगे. आइए विस्तार में कंपनी के कारोबार को समझते हैं.
कितना पैसा कहां से जुटाएगी कंपनी?
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, यह आईपीओ दो हिस्सों में होगा. Fresh Issue के जरिये कंपनी 450 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी वहीं, ऑफर फॉर सेल के माध्यम से प्रमोटर समूह अपनी 2.48 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेचेगा. कंपनी का कहना है कि नए इश्यू से जुटाए गए फंड में से 340 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किए जाएंगे, जबकि बची हुई राशि जनरल कॉरपोरेट कामों में लगाई जाएगी.
प्री-IPO प्लेसमेंट की संभावना
कंपनी ने यह भी बताया कि वह आईपीओ से पहले 90 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट ला सकती है. अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का आकार उतना ही घटा दिया जाएगा.
क्या है कंपनी का कारोबार?
शिवालया कंस्ट्रक्शन एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. कंपनी का मुख्य फोकस सड़कों, हाईवे और ब्रिज प्रोजेक्ट्स पर है. कंपनी की पहचान बड़े पैमाने पर सड़क और राजमार्ग निर्माण के साथ-साथ स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चर्स जैसे फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड्स, रेलवे ओवरब्रिज और ब्रिज बनाने में है. 31 जुलाई 2025 तक कंपनी ने देशभर के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 41 प्रोजेक्ट पूरे किए और 2,700 लेन किलोमीटर से अधिक सड़कों और हाईवे का निर्माण किया है.
इसके अलावा, कंपनी के पास इस समय 1,500 लेन किलोमीटर से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स प्रगति पर हैं और इसकी ऑर्डर बुक में 14 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 3,627 करोड़ रुपये है. लगभग 25 साल के अनुभव के साथ, शिवालया कंस्ट्रक्शन देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अहम योगदान दे रही है.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल इनकम 3,124 करोड़ रुपये रही. मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल 3,048 करोड़ रुपये का कर्ज दर्ज था. इससे इतर आईपीओ के लिए लीड मैनेजर्स की बात करें तो कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू को सफल बनाने के लिए IIFL Capital, Axis Capital और JM Financial को लीड मैनेजर नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- दुबई से लेकर सिंगापुर तक फैला है बिजनेस, सब्सक्रिप्शन से पहले रफ्तार में GMP, ₹1900 करोड़ जुटाएगी कंपनी
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.