इस हफ्ते 8 कंपनियों के IPO, GMP में इसका जलवा, वंदे भारत के लिए बनाती है इंटीरियर, देखें सभी के लेटेस्ट रेट
यह हफ्ता निवेशकों के लिए बहुत खास है क्योंकि अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां अपने IPO ला रही हैं. कुछ IPOs में GMP बहुत अच्छा है, यानी लोग इन्हें खरीदने के लिए उत्साहित हैं, जबकि कुछ में अभी ज्यादा हलचल नहीं है. ऐसे में आइए इनके GMP के बारे में विस्तार से जानते है.
Upcoming IPO GMP: इस हफ्ते शेयर बाजार में 8 नई कंपनियों के IPO खुल रहे हैं. ये IPO मेनबोर्ड और SME के लिए हैं. कुछ बड़ी और जानी-मानी कंपनियां जैसे Urban Company हैं, तो कुछ छोटी कंपनियां हैं जो रिटेल, मेटल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती हैं. इन IPOs में निवेशकों की रुचि बहुत ज्यादा है. कुछ IPOs में GMP बहुत अच्छा है, यानी लोग इन्हें खरीदने के लिए उत्साहित हैं, जबकि कुछ में अभी ज्यादा हलचल नहीं है. ऐसे में आइए इनके GMP के बारे में विस्तार से जानते है.
यह हफ्ता निवेशकों के लिए बहुत खास है क्योंकि अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां अपने IPO ला रही हैं. इन IPO के GMP पर नजर डालने से पहले ये जान लेते है कि आखिर यह ग्रे मार्केट होता क्या है? ग्रे मार्केट वह जगह है जहां IPO के शेयर आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले खरीदे-बेचे जाते हैं. GMP से पता चलता है कि लोग उस IPO को कितना पसंद कर रहे हैं. अगर GMP ज्यादा है, तो इसका मतलब है कि निवेशक उस IPO में ज्यादा रुचि ले रहे हैं.
एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology)
एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी SME IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 7:33 बजे तक 150 रुपये है. इस IPO का IPO Price 133 से 140 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 290 रुपये (140 + 150) है. यानी, अगर आपको शेयरों का अलॉटमेंट होता है तो इसमें 107.14 फीसदी का फायदा हो सकता है.
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House Of Mangalsutra)
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 7:54 बजे तक 24 रुपये है. इस IPO का IPO Price 165 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 189 रुपये (165 + 24) है. यानी, शेयर में 14.55 फीसदी का फायदा हो सकता है.
देव एक्सेलेरेटर (Dev Accelerator)
देव एक्सेलेरेटर IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 7:53 बजे तक 9 रुपये है. इस IPO का IPO Price 61 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 70 रुपये (61 + 9) है. यानी, शेयर में 14.75 फीसदी का फायदा हो सकता है.
जय अंबे सुपरमार्केट्स (Jai Ambe Supermarkets)
जय अंबे सुपरमार्केट्स SME IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 8:00 बजे 10 रुपये है. इस IPO का IPO Price 78 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 88 रुपये (78 + 10) है. यानी, शेयर में 12.82 फीसदी का फायदा हो सकता है.
अर्बन कंपनी (Urban Company)
अर्बन कंपनी IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 7:58 बजे 27.5 रुपये है. इस IPO का IPO Price 103 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 130.5 रुपये (103 + 27.5) है. यानी, शेयर में 26.70 फीसदी का फायदा हो सकता है.
टौरियन MPS (Taurian MPS)
टौरियन MPS SME IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 7:32 बजे तक 0 रुपये है. इस IPO का IPO Price 171 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 171 रुपये (171 + 0) है. यानी, शेयर में कोई फायदा या नुकसान नहीं दिख रहा, क्योंकि प्रतिशत लाभ/हानि 0.00 फीसदी है. यानी ग्रे मार्केट में अभी कोई हलचल नहीं है.
कार्बनस्टील इंजीनियरिंग (Karbon Steel Engineering)
कार्बनस्टील इंजीनियरिंग SME IPO का ताजा GMP 8 सितंबर 2025 को सुबह 8:01 बजे तक 17 रुपये है. इस IPO का IPO Price 159 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 176 रुपये (159 + 17) है. यानी, शेयर में 10.69 फीसदी का फायदा हो सकता है. यह इंजीनियरिंग कंपनी है और इसका GMP 11 फीसदी है. इसका प्राइस बैंड 151 से 159 रुपये के बीच है.
निलाचल कार्बो मेटालिक्स (Nilachal Carbo Metallics)
निलाचल कार्बो मेटालिक्स SME IPO का ताजा GMP 0 रुपये है. इस IPO का IPO Price 85 रुपये है. GMP को जोड़कर, अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 85 रुपये (85 + 0) है. यानी, शेयर में कोई फायदा या नुकसान नहीं दिख रहा, क्योंकि प्रतिशत लाभ/हानि 0.00 फीसदी है. इस कंपनी का GMP भी 0% है. यानी अभी ग्रे मार्केट में इसे लेकर कोई उत्साह नहीं है. इसका प्राइस बैंड 85 रुपये है.
कंपनी का नाम | IPO Price (रु) | ताजा GMP (रु) | अनुमानित लिस्टिंग मूल्य (रु) | फायदा/नुकसान (%) |
---|---|---|---|---|
एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी | 140 | 150 | 290 | 107.14% |
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र | 165 | 24 | 189 | 14.55% |
देव एक्सेलेरेटर | 61 | 9 | 70 | 14.75% |
जय अंबे सुपरमार्केट्स | 78 | 10 | 88 | 12.82% |
अर्बन कंपनी | 103 | 27.5 | 130.5 | 26.70% |
टौरियन MPS | 171 | 0 | 171 | 0.00% |
कार्बनस्टील इंजीनियरिंग | 159 | 17 | 176 | 10.69% |
निलाचल कार्बो मेटालिक्स | 85 | 0 | 85 | 0.00% |
डेटा सोर्स: Investor Gain, Chittorgarh
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.