Urban Company IPO: धुआंधार बढ़ रहा GMP, HDFC Securities ने किया रिव्यू, जानें क्या है राय?

Urban Company IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. 10 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे इस इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड देखने को मिली रही है. यही वजह है कि इश्यू खुलने से पहले ही GMP लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बहरहाल, HDFC Securities ने Urban Company के IPO को Review किया है. जानते हैं ब्रोकरेज नोट में क्या कहा गया है?

Urban Company ipo Image Credit: Money9 Live

Urban Company का IPO निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो डिजिटल प्लेटफॉर्म और सेवा क्षेत्र में लंबी अवधि की वृद्धि की संभावनाओं को लेकर आशावान हैं. HDFC Securities ने इसका रिव्यू करते हुए कहा है कि कंपनी की मजबूत स्थिति और भविष्य की योजनाएं IPO को निवेश का अच्छा अवसर बनाती हैं. हालांकि, कंपनी के सामने कुछ जोखिमों भी हैं. लेकिन, आखिर में निष्कर्ष यही निकलता है कि कंपनी अपनी सर्विस क्वालिटी और ऑपरेशन का विस्तार कर पाती है, तो यह IPO अच्छा रिटर्न दे सकता है.

Urban Company का IPO 10 से 12 सितंबर 2025 के बीच खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 98 रुपये से 103 रुपये तय किया गया है. वहीं, एम्प्लोयी कैटेगरी में 9 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट रखा गया है. इस IPO का कुल आकार 1,900 करोड़ रुपये है, जिसमें 472 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है.

ग्रे मार्केट की हलचल

ग्रे मार्केट में इसके लिए उत्साह देखा जा रहा है और GMP में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे पता चलता है कि निवेशकों का कंपनी को लेकर भरोसा और दिलचस्पी दोनों बढ़ रहे हैं. investorgain पोर्टल के डाटा के मुताबिक शाम करीब 7:30 बजे GMP 32 रुपये पहुंच गया.पिछले 6 सत्र में GMP 10 रुपये से शुरू होकर 30 रुपये पार हो गया है. इस तरह 103 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर फिलहाल 32 फीसदी के करीब लिस्टिंग गेन की संभावना दिख रही है.

HDFC Securities का रिव्यू और राय

HDFC Securities ने इस IPO को किसी तरह की रेटिंग नहीं दी है. हालांकि, पॉजिटिव रूख के साथ कहा है कि Urban Company की मजबूत ब्रांड पहचान, भरोसेमंद सेवा, प्रशिक्षित प्रोफेशनल और टेक्नोलॉजी आधारित संचालन इसकी प्रमुख ताकतें हैं. कंपनी के सर्विस प्रोफेशनल को दिए जाने वाले प्रशिक्षण और उपकरण उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने में मदद कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 38% की वृद्धि दर्ज की और 240 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता बनाए रखने की चुनौतियों का भी उल्लेख किया गया है.

कैसा है कंपनी का बिजनेस प्लान?

Urban Company हाउस हेल्प से लेकर पर्सनल केयर और जैसी तमाम सर्विसेज के एग्रीगेटर के तौर पर काम करती है. देश के रत के 47 शहरों के अलावा कंपनी UAE और सिंगापुर में भी यह सेवाएं दे रही है. इसके अलावा कंपनी की सेवाओं में घर की सफाई, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल काम, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्किनकेयर, हेयरग्रूमिंग और मसाज जैसी सेवाएं शामिल हैं.

इसके अलावा कंपनी ने ‘Native’ ब्रांड के तहत वाटर प्यूरीफायर और इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं. कंपनी का लक्ष्य भारत के शीर्ष 200 शहरों तक अपने ऑपरेशन का विस्तार करना है. इसके साथ ही सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने और ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने के लिए लगातार प्रशिक्षण, ऐप आधारित सहायता, और टेक इनोवेशन लागू किए जा रहे हैं.

निवेशकों के लिए अवसर और जोखिम

रिपोर्ट में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कंपनी का संचालन भले ही मजबूत है, लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा, आर्थिक बदलाव और सर्विस क्वालिटी मेंटेंन कर पाना बड़े जोखिम हैं. इसके अलावा सर्विस पार्टनर्स को साथ बनाए रखना भी कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके साथ ही नए प्रोडक्ट की सफलता और अंतरराष्ट्रीय विस्तार में आने वाली कठिनाइयां भी भविष्य की अनिश्चितता बढ़ा सकती हैं. इसके बावजूद, तेजी से बढ़ता डिजिटल प्लेटफॉर्म बढ़ती मांग कंपनी के चलते लंबे समय में ग्रोथ और प्रॉफिट दे सकता है.

क्या है आगे की रणनीति और संभावना?

Urban Company ने अपने प्लेटफॉर्म को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का उपयोग शुरू कर दिया है. इससे कंपनी अपने सर्विस प्रोफेशनल की मांग और आपूर्ति को अच्छी तरह बैलेंस कर सकती है. इससे वर्क इफिशिएंसी दक्षता बढ़ रही है. कंपनी का मकसद कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. इसके लिए सर्विस क्वालिटी सुधारना और नए प्रोडक्ट और सर्विसेज को विकसित किया जा रहा है. भारत के शहरीकरण, आय में वृद्धि और सुविधा-आधारित सेवाओं की मांग के चलते होम सर्विस सेक्टर में आगे बढ़ने की व्यापक संभावना है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories