Urban Company IPO: 8 दिनों में ₹10 से ₹35 पहुंचा GMP, ₹5075 लिस्टिंग गेन के संकेत, कल से दांव लगाने का मौका

ब्‍यूटी सैलून से लेकर होम सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी अपना आईपीओ लाने वाली है. ये आईपीओ 10 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इसका GMP अभी से तहलका मचा रहा है. जिसकी वजह से निवेशकों को इसमें बेहतर लिस्टिंग गेन मिलने का मौका है. तो कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली, कितने शेयरों की है पेशकश, जानें डिटेल.

10 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा Urban company ipo Image Credit: money9

Urban Company IPO: भारतीय शेयर बाजार में आजकल आए दिन नए-नए आईपीओ दस्‍तक दे रहे हैं. जल्‍द ही इसमें घर-घर सर्विस देने वाली अर्बन कंपनी के IPO की भी एंट्री होने वाली है. 10 सितंबर को ये पब्लिक इश्‍यू बोली के लिए खुलेगा. मगर सब्‍सक्रिप्‍शन चालू होने से पहले इसके शेयर अनलिस्‍टेड मार्केट में तहलका मचा रहे हैं. यही वजह है कि महज 8 दिनों में ही इसका GMP ₹10 से सीधा ₹35 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग पर मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी खास बातें जान लें.

IPO की अहम बातें

Urban Company का IPO कुल ₹1,900 करोड़ का है, जिसका प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया है. अगर अपर प्राइस बैंड पर लिस्टिंग होती है तो कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹14,790 करोड़ हो जाएगा.

कितने शेयरों की है पेशकश?

इस ऑफर में ₹472 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू हैं, जबकि ₹1,428 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जो मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बेचा जाएगा. OFS में एसेल इंडिया (Accel India), एलिवेशन कैपिटल (Elevation Capital), बेसमेर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्‍स लिमिटेड (Bessemer India Capital Holdings II Ltd), इंटरनेट फंड (Internet Fund V Pte. Ltd) और VYC11 Ltd जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं.

कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली?

GMP ने मचाया गदर

Urban Company IPO की बाजार में जबरदस्त मांग देखी जा रही है. यही वजह है कि आईपीओ के खुलने से पहले ही इसका Grey Market Premium (GMP) तहलका मचा रहा है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 9 सितंबर यानी सोमवार को इसके शेयरों का GMP ₹35 तक पहुंच गया. वहीं 2 सितंबर को जब से इसका जीएमपी शुरू हुआ था, तब ये 10 रुपये था. इसके वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर ये आईपीओ अपने प्राइस बैंड 103 रुपये के मुकाबले ₹138 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 33.98% के लिस्टिंग गेन यानी ₹5075 के मुनाफे का संकेत है.

यह भी पढ़ें: ये रेलवे कंपनी 3:5 रेशियो में बांटेगी बोनस शेयर, 2110% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न, मुकुल अग्रवाल समेत इन दिग्‍गजों का है दांव

कंपनी का वित्‍तीय प्रदर्शन

वित्तीय वर्षराजस्व (₹ करोड़)शुद्ध लाभ (₹ करोड़)कुल संपत्ति (₹ करोड़)
FY251,1442402,200

क्‍या है कंपनी का काम?

Urban Company एक ऐप आधारित मार्केटप्लेस है जो ब्यूटी और होम सर्विसेज देती है. कंपनी के ऑपरेशन भारत के साथ-साथ UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी हैं. बता दें इसके शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर तक फाइनल हो जाएगा और 17 सितंबर को Urban Company के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.