Urban Company IPO का Ashika Research ने किया रिव्यू, लुभा रही मोनोपॉली, GMP दे रहा ‘लाभ’ के संकेत
Urban Company का IPO निवेशकों को लुभा रहा है. खासतौर पर हाउस हेल्प सेक्टर कंपनी की मोनोपॉली और व्यापक विस्तार की संभावनाएं इसे आकर्षक बना रहे हैं। Ashika Research के मुताबिक टेक बेस्ड सेवाएं और इनोवेशन कंपनी के फ्यूचर प्रॉफिट का रास्ता खोलने में अहम हैं.
तेजी से बदलते अर्बन लैंडस्केप में इंस्टा हाउस हेल्प एक बड़ा उभरता सेक्टर बन गया है. शहरों में क्वालिटी सर्विसेज की मांग तेजी से बढ़ रही है. लेकिन, अब भी यह सेक्टर 90 फीसदी तक अनऑर्गेनाइज्ड है. इस सेक्टर में फिलहाल कोई भी लिस्टेड कंपनी भी नहीं है.
Ashika Research के मुताबिक बढ़ती डिमांड और मोनोपॉली के लिहाज से Urban Company IPO निवेशकों के लिए एक बेहतरीन निवेश अवसर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्बन कंपनी का टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विस डिप्लॉयमेंट स्ट्रक्चचर और ट्रेंड प्रोफेशनल्स का व्यापक नेटवर्क मजबूत ब्रांड इमेज बनाता है. इसके साथ ही कंपनी इनोवेशन के जरिये ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए विस्तार की योजना भी बना रही है.
कैसा है इश्यू का स्ट्रक्चर?
Urban Company IPO के तहत कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें से 472 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल और 1428 करोड़ रुपये OFS के तहत जुटाए जाने हैं. इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 10 सितंबर को खुलेगा.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
Urban Company का IPO दो हिस्सों में बंटा है. ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू. ऑफर फॉर सेल से कंपनी को सीधे कोई पैसा नहीं मिलेगा, यह पैसा उन प्री-आईपीओ निवेशकों को मिलेगा, जो शेयर बेच रहे हैं. वहीं फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और विस्तार पर खर्च होगी.
मोनोपॉली कायम रखने की कोशिश
Urban Company का प्लेटफॉर्म भारत के अलावा UAE और सिंगापुर में फैला है. यह सफाई से लेकर स्किनकेयर तक कई सेवाएं देता है. कंपनी के ट्रेंड प्रोफेशनल्स को टेक्नोलॉजी और ब्रांडिंग से सशक्त कर इसकी सेवाएं लगातार बेहतर हो रही हैं. कंपनी फिलहाल मोनोपॉली रखती है. IPO के जरिये अपना कस्टमर बेस बढ़ाकर इसे कायम रखने की तरफ कदम बढ़ा रही है.
तेजी से बढ़ता सेक्टर
भारत में इंस्टा हाउस हेल्प और होम सर्विस इंडस्ट्री का आकार FY25 में 60 अरब डॉलर है. FY30 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. फिलहाल, इसमें ऑनलाइन सेवाओं की हिस्सेदारी अभी बेहद कम है. इस अंतर को भरने के लिए Urban Company का प्लेटफॉर्म एक भरोसेमंद विकल्प बन रहा है, जिससे निवेशकों को लंबी अवधि में लाभ मिल सकता है.
इनोवेशन से विस्तार
कंपनी अपने होम सर्विस के कोर बिजने के साथ ही, इससे जुड़े सेक्टर में भी पैर पसार रही है. खासतौर पर कंपनी का जोर इनोवेशन के जरिये विस्तार पर है. इसके तहत फिलहाल कंपनी ने ‘Native’ ब्रांड के तहत वॉटर प्यूरीफायर और डोर लॉक लॉन्च किए हैं. इसके अलावा ‘InstaHelp’ जैसी सेवाएं कंपनी के इनोवेशन को दिखाती हैं. इससे नए माइक्रो मार्केट में विस्तार और सेवाओं की विविधता से प्लेटफॉर्म की पहुंच बढ़ रही है.
वैल्यूएशन और जोखिम
हाई वैल्यूएशन के बावजूद कंपनी की ग्रोथ क्षमता मजबूत है. अपर प्राइस बैंड और कंपनी के वित्तीय नतीजों को देखते हुए फिलहाल यह 61.7x P/E के वैल्यूएशन पर है. हालांकि, सीमित प्रतिस्पर्धा, बढ़ती मांग और मजबूत नेटवर्क कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाए रख सकते हैं.
लगातार बढ़ रहा GMP
सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड देखने को मिल रही है. यही वजह है कि पिछले 5-6 दिनों से लगातार इसके GMP में ग्रोथ देखने को मिल रही है. इन्वेस्टरगेन के डाटा के मुताबिक Uraban Company IPO GMP मंगलवार 9 सितंबर को 35.5 रुपये रहा. 103 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह GMP 34.47 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत कर रहा है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.