₹790 करोड़ के दो IPO को मिली SEBI से हरी झंडी, ग्रीन एनर्जी वाला इश्यू अकेले जुटाएगा ₹700 करोड़; देखें डिटेल

भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI ने दो नई कंपनियों को प्राइमरी मार्केट में एंट्री की मंजूरी दे दी है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की Prozeal Green Energy 700 करोड़ रुपये और पुणे की इंजीनियरिंग सर्विस प्रदाता Neilsoft Ltd 90 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कैपेक्स, कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.

Medistep Healthcare IPO Image Credit: FreePik

SEBI Clears 2 IPO: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने प्राइमरी बाजार में एंट्री करने के लिए दो IPO को हरी झंडी दिखा दी है. ये दोनों कंपनियां इश्यू के जरिए बाजार से कुल मिलाकर 790 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाई जाएगी. इन दो कंपनियों में एक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी Prozeal Green Energy है और दूसरी पुणे की इंजीनियरिंग सर्विस देने वाली Neilsoft Ltd है.

700 करोड़ रुपये का IPO

Prozeal Green Energy, जो भारत की चौथी सबसे बड़ी सोलर EPC कंपनी है, अपने पब्लिक इश्यू से लगभग 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस रकम का आधा हिस्सा यानी 350 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयर जारी करके जुटाएगी, जबकि बचे हुए 350 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकालेंगे.

कहां इस्तेमाल होगी राशि?

कंपनी ने साफ किया है कि इस इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इस IPO को सफल बनाने के लिए कंपनी ने Nuvama Wealth Management और SBI Capital Markets को प्रमुख प्रबंधक नियुक्त किया है.

बिजनेस मॉडल और उपलब्धियां

Prozeal Green Energy की स्थापना साल 2013 में हुई थी और तब से यह कंपनी लगातार सौर ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है. कंपनी एंड-टू-एंड रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिसमें प्रोजेक्ट की इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं शामिल हैं. खास बात यह है कि कंपनी ग्राहकों को उनकी जरूरत और बजट के अनुसार कैपेक्स या ऑपेक्स मॉडल, भूमि की खरीद या लीज, और तकनीक के चुनाव के विकल्प भी देती है.

2220 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक

सितंबर 2024 तक, कंपनी ने कुल 182 सोलर पावर प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता लगभग 783.98 मेगावॉट पीक (MWp) रही है. ये प्रोजेक्ट्स भारत के 17 राज्यों और नेपाल में पूरे किए गए हैं. फिलहाल कंपनी के पास लगभग 2,220 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसमें से अधिकांश प्रोजेक्ट्स ग्राउंड-माउंटेड सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स हैं. यह कंपनी की मजबूत पकड़ और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है.

Neilsoft का 90 करोड़ रुपये का IPO

दूसरी ओर, पुणे में स्थित Neilsoft Ltd भी IPO के जरिये पूंजी जुटाने की तैयारी में है. कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 90 करोड़ रुपये जुटाएगी, जो नए इक्विटी शेयर जारी करने से आएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर्स और दूसरे मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी में से करीब 80 लाख शेयरों की बिक्री भी करेंगे. Neilsoft एक इंजीनियरिंग सेवाएं और समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर यानी नई परियोजनाओं और ढांचे में निवेश तथा अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें- Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator: कल खुलेंगे ये 3 IPO, एक का GMP बना रॉकेट, जानें बाकी 2 में कितना मुनाफा