Savy Infra IPO को पहले दिन मिला 3 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP में भी दिखी फुर्ती; जानें लिस्टिंग और बिजनेस डिटेल्स

Savy Infra IPO ने निवेशकों का जबरदस्त ध्यान खींचा. पहले ही दिन यह इश्यू 3.29 गुना सब्सक्राइब हो गया. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी शानदार रिटर्न के संकेत दे रहा है. जानिए कंपनी का बिजनेस और लिस्टिंग से जुड़ी पूरी जानकारी.

आईपीओ Image Credit: FreePik

Savy Infra Subscription Rate and GMP: प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं वहीं कई के खुलने वाले हैं. उन्हीं में से एक इश्यू को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स भी मिल गया. मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी Savy Infra का IPO आज यानी, सोमवार, 21 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और आज ही निवेशकों ने इश्यू को 3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब भी कर दिया. इसी के साथ ग्रे मार्केट पर भी आईपीओ में लगातार तेजी देखी जा रही है. सब्सक्रिप्शन रेट से आईपीओ की जानकारी और जीएमपी- आइए विस्तार से जानते हैं.

कैसा है सब्सक्रिप्शन रेट?

Savy Infra IPO को पहले दिन कुल 3.29 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल की ओर से सबसे ज्यादा, 5.79 गुना बोली लगाई गई. यानी कंपनी ने आईपीओ के लिए कुल 41,71,200 शेयर ऑफर किए हैं जबकि निवेशकों ने 1,37,16,000 शेयरों के लिए बोली लगाई है. इश्यू में निवेश के लिए निवेशकों के पास 23 जुलाई तक का समय है.

क्या है GMP का हाल?

सैवी इंफ्रा का जीएमपी अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. ग्रे मार्केट पर कंपनी का इश्यू 15 फीसदी के गेन पर ट्रेड कर रहा है. यानी कंपनी की लिस्टिंग 18 रुपये के मुनाफे के साथ 138 रुपये पर हो सकती है. इस हिसाब से लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 18 रुपये का फायदा हो सकता है. बता दें कि इसके जीएमपी में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. पहले यह 11 रुपये पर था फिर बढ़कर 15 रुपये पर आया. आज उसमें फिर से बढ़ोतरी हुई जिसके बाद वह 18 रुपये पर पहुंच गया.

IPO की जानकारी

आईपीओ के जरिये कंपनी तकरीबन 70 करोड़ रुपये (69.98 करोड़ रुपये) जुटाने की प्लानिंग कर रही है. इसमें कंपनी ने 3.51 करोड़ रुपये मार्केट मेकर्स के लिए रिजर्व रखा है. इश्यू की लिस्टिंग 28 जुलाई को NSE SME पर हो सकती है. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होने की संभावना है.

क्या करती है कंपनी?

Savy Infra एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज में काम करती है. FY25 में कंपनी ने 283.39 करोड़ रुपये की इनकम और 23.88 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. इस इश्यू का लीड मैनेजर Unistone Capital है और इसका रजिस्ट्रार Maashitla Securities होगा. 

ये भी पढ़ें- 60% GMP के साथ आग लगा रहा ये IPO, 22 जुलाई से खुलेंगे सब्सक्रिप्शन के दरवाजे; जानें क्या है प्राइस बैंड

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.