IPO के प्लान से तीसरी बार पीछे हटी OYO, कंपनी को सता रहा है ये डर
OYO ने तीसरी बार अपना IPO टाल दिया है और अब यह मार्च 2026 तक 7 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ लिस्टिंग की योजना बना रही है. यह फैसला SoftBank के विरोध और बाजार की अस्थिरता को देखते हुए लिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, SoftBank चाहता है कि IPO तब लाया जाए जब कंपनी की कमाई मजबूत हो.
OYO IPO: शेयर मार्केट में पिछले कुछ महीनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि अब इसमें सुधार हुआ है और IPO मार्केट में भी तेजी देखी जा रही है. इस साल का पहला मेन बोर्ड सेगमेंट में Ather Energy का IPO आया है, जिसकी लिस्टिंग 6 मई को होने वाली है. इसी बीच भारतीय होटल चेन OYO ने तीसरी बार अपना IPO लाने के प्लान को टाल दिया है और इसकी डेडलाइन अब 2026 तक बढ़ा दी गई है. कंपनी ने अब मार्च 2026 तक 7 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ लिस्ट होने का टारगेट रखा है. यह फैसला सबसे बड़े शेयरहोल्डर SoftBank के विरोध और बाजार की अस्थिरता के चलते लिया गया है.
SoftBank ने क्यों रोका IPO
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, SoftBank OYO के अक्टूबर 2025 में IPO लाने के प्लान के खिलाफ है. SoftBank चाहता है कि OYO तब तक IPO स्थगित रखे जब तक कंपनी की कमाई मजबूत न हो जाए. OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने जल्द IPO लाने की वकालत की थी, क्योंकि 2019 में लिए गए 2.2 बिलियन डॉलर के रिस्ट्रक्चर्ड लोन की शर्तों को पूरा करना है. इस लोन की पहली किश्त दिसंबर 2025 में देनी है, लेकिन अगर OYO इस साल लिस्ट हो जाती, तो ऋणदाता समयसीमा बढ़ाने के लिए तैयार थे.
बाजार की स्थिति भी चिंताजनक
निफ्टी 50 इस साल अब तक 3 प्रतिशत ऊपर है, लेकिन अक्टूबर 2023 के ऑल-टाइम हाई से अब भी 7 प्रतिशत नीचे है. हाल ही में LG Electronics India ने भी अपना IPO कुछ क्वार्टर के लिए टाल दिया है, जबकि Ather Energy ने अपने IPO का साइज घटाकर वैल्यूएशन लगभग आधा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: V-Mart Retail ने शेयरधारकों को दिया बोनस शेयर का तोहफा, हर 1 पर मिलेंगे इतने फ्री
2021 में आना था IPO
OYO ने पहली बार 2021 में IPO के लिए आवेदन किया था. उस समय कंपनी ने अपनी वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर बताई थी. लेकिन उसका प्लान साकार नहीं हो पाया. इसके बाद मार्च 2023 में कंपनी ने दोबारा प्रयास किया और SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के पास अपने दस्तावेज जमा किए. हालांकि, मई 2023 तक कंपनी ने फिर से IPO को टाल दिया. यह तीसरी बार है जब कंपनी ने IPO प्लान को स्थगित किया है. अगर OYO 2026 तक IPO नहीं लाती, तो उसे लोन चुकाने के लिए वैकल्पिक फंडिंग स्रोत तलाशने होंगे.