Ather Energy IPO: आखिरी दिन QIB ने बचाई लाज, NII कोटा रह गया खाली, 150 फीसदी रहा कुल सब्सक्रिप्शन
Ather Energy IPO के लिए सब्सक्रिप्शन का 30 अप्रैल को बंद हो गया. शाम 5:30 बजे तक कुल 150 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आखिरी दिन QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की तरफ से 176 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला, जिसके चलते कुल सब्सक्रिप्शन 100 फीसदी से पार हो गया.
Electric Two Wheeler बनाने वाली एथर एनर्जी के आईपीओ को कुल 150 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 543 फीसदी सब्सक्रिप्शन एम्प्लोयी कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 189 फीसदी और QIB कैटेगरी में 176 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से महज 69 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
2,981.06 करोड़ रुपये के एथर एनर्जी आईपीओ में 8.18 करोड़ नए शेयर जारी कर 2,626.30 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इसके अलावा प्रमोटर्स व मेजर शेयर होल्डर्स की तरफ से 1.11 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचने की पेशकश की गई है, जिससे 354.76 करोड़ रुपये जुटाने हैं.
किस कैटेगरी के लिए कितना कोटा?
एथर ने अपने आईपीओ का सबसे बड़ा हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स को कुल इश्यू का 44.95% बेच दिया गया, जिससे 1,340.03 करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई. इसके बाद दूसरा बड़ा हिस्सा QIB के लिए रखा गया. क्यूआईबी से इश्यू के 29.97% हिस्से के बदले 893.36 करोड़ रुपये जुटाने हैं. एथर को NII से झटका लगा है, जिनके लिए 14.98% शेयर रिजर्व रखे गए थे. NII के लिए रिजर्व 1,39,15,192 शेयरों में से सिर्फ 96,25,914 शेयरों के लिए आवेदन मिला है. NII से एथर को कुल 446.68 करोड़ रुपये जुटाने थे, लेकिन 308.992 करोड़ रुपये ही मिलने की उम्मीद है.
कैटेगरी | शेयर कोटा | रकम | इश्यू में हिस्सेदारी |
एंकर इन्वेस्टर | 4,17,45,576 | 1,340.03 | 44.95% |
क्यूआईबी | 2,78,30,383 | 893.36 | 29.97% |
एनआईआई | 1,39,15,192 | 446.68 | 14.98% |
रिटेल | 92,76,795 | 297.79 | 9.99% |
एम्प्लोयी | 1,00,000 | 3.21 | 0.11% |
कुल | 9,28,67,946 | 2,981.06 | 100% |
किस दिन होगा अलॉटमेंट
एथर एनर्जी आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले. शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 मई, 2025 को होना है. इसके बाद मंगलवार, 6 मई, 2025 इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर होनी है. एथर एनर्जी आईपीओ के तहत जारी किए जाने वाले शेयर का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
कितना रहा GMP?
Ather Energy IPO के लिए बुधवार को जब सब्सक्रिप्शन बंद हुआ, तो Investorgain के मुताबिक इसका GMP सिर्फ 1 रुपये रहा. आईपीओ खुलने से पहले 22 अप्रैल को 17 रुपये के बाद इसका जीएमपी 27 अप्रैल को शून्य हो गया था. हालांकि, बाद में जब 28 को सब्सक्रिप्शन शुरू हुआ, तो यह 1 रुपये हो गया और 30 अप्रैल को क्लोजिंग के बाद भी 1 रुपये पर स्थिर है.
यह भी पढ़ें: एथर के आईपीओ पर क्या है बजाज ब्रोकिंग की राय, दांव लगाएं या नहीं?
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.